Advertisement

किसानों के लिए जेल नहीं बनेंगे स्टेडियम, दिल्ली पुलिस की मांग केजरीवाल सरकार ने ठुकराई

अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस की उस मांग को ठुकरा दिया है, जिसमें पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए अस्थाई जेल बनाने की इजाजत मांगी थी.

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (PTI) दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST
  • कृषि कानून के खिलाफ किसानों का दिल्ली कूच
  • केजरीवाल सरकार ने ठुकराई अस्थाई जेल की मांग

दिल्ली पुलिस को अरविंद केजरीवाल सरकार से झटका लगा है. दिल्ली सरकार ने पुलिस की 9 स्टेडियम को अस्थाई जेल बनाने की मांग को नकार दिया है. दिल्ली पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन के कारण अस्थाई जेल की मांग की थी. दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया है कि किसानों की मांग जायज है, ऐसे में उन्हें जेल में डालना ठीक नहीं है. 

Advertisement

दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि किसानों की मांग जायज है और उनका प्रदर्शन अहिंसक तरीके से हो रहा है. शुक्रवार सुबह ही किसान बड़ी संख्या में दिल्ली बॉर्डर पर आ गए थे, जिसके बाद पुलिस ने तैयारी शुरू की थी. 


दरअसल, बड़ी संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर हैं और राजधानी में प्रवेश कर सकते हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने राज्य सरकार से कुल 9 स्टेडियम को अस्थाई जेल बनाने की इजाजत मांगी थी. ताकि अगर किसान दिल्ली में इकट्ठा होते हैं तो उनपर एक्शन लिया जा सके.

देखें: आजतक LIVE TV 

राघव चड्ढा ने किया विरोध
दिल्ली पुलिस की इस अपील के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से भी प्रतिक्रिया आ गई है. AAP नेता राघव चड्ढा का कहना है कि वो राज्य सरकार से अपील करते हैं कि पुलिस की इस अपील को ठुकरा दें. राघव ने कहा कि किसानों को उनकी बात रखने का हक है और उनके साथ किसी मुजरिम की तरह बर्ताव नहीं किया जा सकता है.

Advertisement

साथ ही आम आदमी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर लगातार किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा जा रहा है. 

— AAP (@AamAadmiParty) November 27, 2020


केजरीवाल ने किया था किसानों का समर्थन
ऐसे में हर किसी की नज़र अरविंद केजरीवाल पर थीं. क्योंकि खुद केजरीवाल किसानों के प्रदर्शन को जायज ठहरा चुके थे और पुलिस द्वारा उनपर लिए जा रहे एक्शन के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं. वहीं, पुलिस कोरोना संकट का हवाला देते हुए दिल्ली में भीड़ इकट्ठा करने से रोकना चाह रही है इसलिए किसानों के लिए अस्थाई जेल बनाने की मांग थी. 

बीते दिन भी जब हरियाणा बॉर्डर पर किसानों पर पानी की बौछारें मारी गई तो अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर विरोध दर्ज करवाया था और केंद्र के कृषि कानूनों का भी विरोध किया था. AAP ने संसद में भी इन कानूनों का विरोध किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement