Advertisement

किसानों का ट्रैक्टर मार्च हुआ उग्र, कई जगह तोड़े गए बैरिकेड्स, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

जगह-जगह किसानों की ओर से बैरिकेड तोड़े जा रहे है. इस वजह से पुलिस और किसानों के जत्थे आमने-सामने आ गए है. अक्षरधाम से पहले एनएच 24 पर किसानों ने पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड्स तोड़ दिए. इसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया है.

बैरिकेड हटाते किसान बैरिकेड हटाते किसान
अशोक सिंघल/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू हो गया है. जगह-जगह किसानों की ओर से बैरिकेड तोड़े जा रहे है. इस वजह से पुलिस और किसानों के जत्थे आमने-सामने आ गए है. अक्षरधाम से पहले एनएच 24 पर किसानों ने पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड्स तोड़ दिए. इसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया है.

Advertisement

दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से पहले एनएच 24 पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई थी लेकिन कुछ किसानों के जत्थे ने ट्रैक्टरों के साथ कुछ बैरिकेडिंग को तोड़कर दिल्ली की तरफ घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया किसानों को वहां से खदेड़ा गया है.

इससे पहले किसानों ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया था. पुलिस की ओऱ से किसानों को तय रूट पर ट्रैक्टर मार्च निकालने की अपील की जा रही है, लेकिन कई जगह पर किसान तय रूट से अलग ट्रैक्टर मार्च निकालने की जिद पर अड़े है. इस वजह से दिल्ली पुलिस से भिड़ंत की खबरें हैं.

वहीं, किसान मजदूर संघर्ष समिति (KMSC) के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि हम दिल्ली पुलिस के रूट का नहीं, बल्कि अपने रूट पर मार्च निकालेंगे. हमने दिल्ली पुलिस को 45 मिनट दिए हैं. हमने उन्हें बताया है कि हम बाहरी रिंग रोड पर जाएंगे, अब दिल्ली पुलिस को देखना है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement