
राजधानी दिल्ली (Delhi) में 7 मार्च को शादी से कुछ घंटे पहले 54 साल के पिता ने अपने 29 साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपी पिता जेवरात और कीमती चीजें लेकर मौके से फरार हो गया था. इस सनसनीखेज हत्याकांड के इन्वेस्टिगेशन (Investigation) के दौरान पुलिस के सामने कई बातें सामने आई हैं.
राजधानी दिल्ली में 7 मार्च को शादी से कुछ घंटे पहले 54 साल के पिता ने अपने 29 साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपी पिता जेवरात और कीमती चीजें लेकर मौके से फरार हो गया था. इस सनसनीखेज हत्याकांड (Murder) के इन्वेस्टिगेशन के दौरान पुलिस के सामने कई बातें सामने आई हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी पिता ने अलग रह रही पत्नी को सबक सिखाने के लिए जिम ट्रेनर बेटे की हत्या की.
यह भी पढ़ें: Goa Murder Case: चार साल के बेटे की हत्या करने वाली सूचना सेठ की पूरी हकीकत आई सामने!
दरअसल, 6-7 फरवरी की रात 29 साल के बेटे गौरव सिंघल की उसके पिता 54 वर्षीय रंगलाल सिंघल ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. गौरव सिंघल जिम ट्रेनर था. उसकी शादी होने वाली थी. शादी से कुछ घंटे पहले उसके दक्षिण दिल्ली स्थित घर पर उसके चेहरे और छाती पर 15 बार चाकू से हमला किया गया. हत्या के दौरान रंगलाल के साथ तीन अन्य लोग भी शामिल थे. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दिल्ली से जयपुर भाग गया था.
दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि वारदात को लेकर हमने सीसीटीवी फुटेज और अन्य डिटले खंगाले, जिससे पता चला कि आरोपी रंगलाल घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गया था और उसने अपना फोन बंद कर लिया था. उसके जयपुर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के समय रंगलाल के पास 50 लाख रुपये के जेवरात और 15 लाख रुपये कैश थे, जिन्हें वह लेकर घर से भागा था.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके अपनी पत्नी और बेटे के साथ संबंध ठीक नहीं थे. उसने पत्नी को सबक सिखाने के लिए ही बेटे की हत्या की है. आरोपी की पत्नी उससे अलग रह रही है. जांच में सामने आया है कि आरोपी तीन-चार महीने से हत्या की फिराक में था.
हत्या से पहले आरोपी ने तीन लोगों को काम पर रखा, दिए थे 75 हजार
पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात रंगलाल और उसके बेटे गौरव सिंघल के बीच तीखी बहस हुई थी. इस दौरान गौरव ने अपने पिता रंगलाल को थप्पड़ मार दिया था, जिससे रंगलाल काफी नाराज हो गया और फिर उसने गौरव की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बेहद शातिर ढंग से हत्या की साजिश रची थी. आरोपी रंगलाल ने तीन लोगों को काम पर रखा था और उन्हें 75 हजार रुपये दिए थे. हत्या के समय वे भी रंगलाल के साथ थे.
आरोपी ने पुलिस के सामने कहा- जो किया सही किया, कोई पछतावा नहीं
पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान रंगलाल को अपने कृत्य पर कोई पछतावा नहीं था. उसने यहां तक कहा कि उसने जो किया, सही किया. आरोपी ने पुलिस के सामने कहा कि वह बेटा बात नहीं मानता था, वह मनमानी करता था, इससे वह नाखुश था. उसकी मां ने भी हमेशा गौरव का सपोर्ट किया. पूछताछ में पुलिस को ये भी पता चला कि आरोपी रंगलाल पिछले तीन-चार महीने से अपने बेटे को मारने की योजना बना रहा था.