Advertisement

दिल्लीः तिलक नगर में सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, एक की मौत

दिल्ली के तिलक नगर इलाके में मंगलवार शाम को बड़ा हादसा हो गया. यहां सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लग गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस औऱ फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं. 6 दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

हादसे के बाद रेस्क्यू करती टीम हादसे के बाद रेस्क्यू करती टीम
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

दिल्ली के तिलक नगर इलाके में मंगलवार शाम को बड़ा हादसा हो गया. यहां सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इससे घर में आग लग गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक तिलक नगर की बाल्मीकि कॉलोनी में ये हादसा हुआ है. तिलक नगर थाने की पुलिस को आग लगने की सूचना मिली. तत्काल पुलिस की टीम मौक पर पहुंच गई. इसके साथ ही सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं. 6 दमकलों ने आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. 

Advertisement

आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त रवि शर्मा निवासी निवासी डब्ल्यूजेड-115, हरिजन कॉलोनी, तिलक विहार के रूप में हुई है. मृतक की उम्र 25 साल बताई जा रही है. इसके अलावा किसी अन्य के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

मृतक के शव को डीडीयू अस्पताल में पहुंचाया गया है. वहीं, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि है शॉर्ट सर्किट के कारण जनरल स्टोर के ग्राउंड फ्लोर में आग लगी थी. फिर सिलेंडर तक पहुंच गई और विस्फोट हो गया. पुलिस ने बताया कि धारा 285/304ए के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.

इससे पहले दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक रेस्टोरेंट में आग लग गई थी. मौके पर फायर ब्रिगेड को इसके बारे में सूचना दी गई. दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया था.

Advertisement

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement