Advertisement

दिल्ली: हरकेश नगर में लगी भीषण आग, 30 से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर

राजधानी दिल्ली के ओखला इलाके की एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना है. बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां मौजूद हैं.

दिल्ली के हरिकेश नगर के पास आग लगने की घटना सामने आई है. दिल्ली के हरिकेश नगर के पास आग लगने की घटना सामने आई है.
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST
  • मौके पर फायर ब्रिगेड की 30 से ज्यादा गाड़ियां मौजूद
  • आसपास की झुग्गियों और गोदाम में लगी आग
  • अंदर फंसे करीब 30-40 लोगों को बाहर निकाला गया

राजधानी दिल्ली के ओखला इलाके की एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना है. बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि हरिकेश नगर इलाके में आग करीब 2 बजे के आसपास लगी. घटना के समय लोग झुग्गियों में सो रहे थे तभी अचानक आग लगी और पूरा इलाका धूं धूं कर जल उठा.

Advertisement

देखते ही देखते आग की लपटों ने भीषण रूप ले लिया. 2 बजकर 25 मिनट पर दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद से लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.  इस इलाके में लोगों ने कपड़ों के कतरन का गोदाम बनाया हुआ है. 

बताया जा रहा है कि186 झुग्गियों और गोदाम में  आग लगी है. 30 से 40 लोग अंदर फंसे थे जिन्हें बाहर निकाला जा चुका है. एक बुजुर्ग व्यक्ति गायब है जिसकी तलाश की जा रही है. आग की लपटों में लोगों का काफी सामान जलकर राख हो गया है. आग नियंत्रित होने के बाद दमकलकर्मी एक बार फिर पूरे एरिया को सर्च करेंगे. फिलहाल 30 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement