Advertisement

कोचिंग की बिल्डिंग में 300 छात्र थे मौजूद, आग लगी तो रस्सी पकड़ लटके, ऊपर से कूदे... भयावह था मंजर

मुखर्जी नगर की जिस इमारत में आग लगी, उसमें कई कोचिंग चलती हैं. गुरुवार को जब आग लगी, उस वक्त भी इमारत में कोचिंग चल रही थीं और करीब 300 छात्र मौजूद थे. बिल्डिंग में आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई और छात्रों ने रस्सी के सहारे कूदकर अपनी जान बचाई.

मुखर्जी नगर में कोचिंग में लगी आग, छात्रों ने रस्सियों से कूदकर बचाई जान मुखर्जी नगर में कोचिंग में लगी आग, छात्रों ने रस्सियों से कूदकर बचाई जान
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

दिल्ली के मुखर्जी नगर में स्थित ज्ञान बिल्डिंग में गुरुवार को आग लग गई. इस बिल्डिंग में कई कोचिंग सेंटर चलते हैं और जिस समय आग लगी, उस समय इमारत में 300 छात्र थे. आग लगने के बाद इमारत में धुंआ उठने लगा. इसके बाद छात्रों में अफरा तफरी मच गई. छात्रों ने जान बचान के लिए इमारत से रस्सियों के सहारे कूदना शुरू कर दिया. इस दौरान चार छात्रों को चोटें भी आई हैं. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आग करीब 11.45-11.50 बजे लगी थी. यह आग इमारत की तीसरी मंजिल में एक बिजली के मीटर में आग लगी थी. आग बड़ी नहीं थी, लेकिन धुंआ उठने के बाद बच्चे पैनिक हो गए और बिल्डिंग से पीछे के रास्ते से उतरने लगे. छात्र रस्सी के सहारे इमारत से नीचे उतरे. ये रस्सी छात्रों को नीचे मौजूद लोगों ने फेंकी थी. इसके बाद लोगों ने गद्दे भी बिछा दिए थे. इन पर ही छात्र बिल्डिंग से कूदे. 

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे आग लगने के बाद कोचिंग में अफरा तफरी मच गई. छात्रों को अपनी जान बचाने के लिए रस्सियों के सहारे कूदना पड़ा. 

 

सूचना पाकर दिल्ली पुलिस की टीम और दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची. इसके बाद छात्रों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. छात्रों को कोचिंग से निकालने के लिए दमकल विभाग ने सीढ़ी का भी इस्तेमाल किया.बताया जा रहा है कि जब आग लगी, तब इमारत में करीब 300 छात्र थे.

Advertisement

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया, हमें मुखर्जी नगर में एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी. हमने आग बुझाने के लिए 11 गाड़ियां भेजी थी. सभी छात्रों को बचा लिया गया है. किसी छात्र को गंभीर चोट नहीं लगी है. स्थिति नियंत्रण में है. आग ज्यादा गंभीर नहीं थी. हमारी गाड़ियां पहुंचने से पहले कुछ छात्रों ने रस्सी के सहारे उतरने की कोशिश की, इसलिए उन्हें चोटें आई हैं. हालांकि, किसी को कोई गंभीर चोट नहीं थी. 

(इनपुट- हर्षित मिश्रा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement