Advertisement

दिल्ली: सरोजिनी नगर मार्केट में लगी आग, 2 दर्जन दुकानें जलकर हुईं खाक

दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में मंगलवार तड़के आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग में चार स्थाई और 20 अस्थाई दुकानें जलकर खाक हो गईं. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौजूद हैं. अभी आग की वजह का पता नहीं लग पाया है. 

फाइल फोटो फाइल फोटो
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में मंगलवार तड़के आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग में चार स्थाई और 20 अस्थाई दुकानें जलकर खाक हो गईं. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौजूद हैं. अभी आग की वजह का पता नहीं लग पाया है. 

बताया जा रहा है कि सरोजिनी मार्केट में आग मंगलवार तड़के 2.21 बजे लगी. इसमें करीब दो दर्जन स्थाई और अस्थाई दुकानें जलकर खाक हो गईं. बताया जा रहा है कि आग बिजली के तारों की वजह से लगी. फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. 

Advertisement

दिल्ली का सरोजिनी मार्केट लोगों के लिए बेस्ट शॉपिंग डेस्टीनेशन माना जाता है. यहां कपड़ों से लेकर जूतों तक हर चीज रीजनेबल प्राइस में मिलती है. दिल्ली में शॉपिंग के लिए बाहर से आने वाले व्यक्ति सरोजनी मार्केट जरूर जाता है. यह बाजार सोमवार को बंद रहता है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement