Advertisement

दिल्लीः सिलेंडर फटने से मकान में लगी आग, अब तक 4 की मौत, एक झुलसा

दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में देर रात सिलेंडर फटने से एक मकान में आग लग गई. इस हादसे में अब तक 4 की मौत हो गई है, जबकि कुछ घायल भी हुए हैं.

आग लगने से मकान भी पूरा तहस-नहस हो गया है आग लगने से मकान भी पूरा तहस-नहस हो गया है
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST
  • फर्श बाजार इलाके में हुई दुर्घटना
  • घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

राजधानी दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में बीती रात सिलेंडर फटने एक मकान में आग लग गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इस हादसे में अब तक 4 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है, जबकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं.

हादसा बीती रात फर्श बाजार थाना इलाके के विश्वास नगर की भीकम सिंह कॉलोनी में बने एक मकान में हुआ. जानकारी के मुताबिक, रात करीब 12 फायर डिपार्टमेंट को इलाके में मकान में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 से 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. 

Advertisement

चश्मदीदों का कहना है कि जिस मकान में आग लगी, उसके बाहरी तरफ एक दुकान है जहां गैस सिलेंडर रिफिल करने और चूल्हे की मरम्मत करने का काम हुआ करता था. बताया जा रहा है कि रात में दुकान के अंदर रखे सिलेंडर में ही ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि इससे मकान के एक कमरे की दीवार ढह गई. इस घर में करीब 5 लोग रहा करते थे.

बताया जा रहा है कि काफी धुआं होने के चलते वो लोग बाहर नहीं निकल सके, जिसके बाद उन्हें रेस्क्यू कर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 

दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने न्यूज एजेंसी को बताया कि बीती रात फर्श बाजार इलाके में एक मकान में सिलेंडर फटने से आग लग गई. इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह आग में झुलस गया है, जिसका इलाज चल रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement