Advertisement

Delhi: पुर्तगाल में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के इशारे पर हुई कार शोरूम में फायरिंग, सामने आया Video

पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में एक कार शोरूम में फायरिंग की घटना सामने आई है. इस वारदात के पीछे मोस्ट वांटेड गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का हाथ बताया जा रहा है, जो पुर्तगाल में छिपा हुआ है. दिल्ली पुलिस, हरियाणा पुलिस और NIA हिमांशु भाऊ पर पहले से केस दर्ज कर चुकी हैं, और इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. पुलिस ने तीन शूटरों की पहचान की है, जो हिमांशु भाऊ के गैंग से जुड़े हैं.

कार शोरूम में हुई थी फायरिंग. (Video Grab) कार शोरूम में हुई थी फायरिंग. (Video Grab)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

पश्चिम दिल्ली के नारायणा इलाके में एक कार शोरूम में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि शूटर शोरूम में घुसकर फायरिंग कर रहे हैं. यह घटना धमकाने और डराने के इरादे से की गई थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी.

कार शोरूम में हुई इस फायरिंग की घटना के पीछे मोस्ट वांटेड गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का नाम सामने आया है. हिमांशु भाऊ वर्तमान में पुर्तगाल में रह रहा है और उस पर दिल्ली पुलिस, हरियाणा पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में कई गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं. इंटरपोल ने भी हिमांशु भाऊ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है.

Advertisement

यहां देखें Video

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में शामिल तीन शूटरों की पहचान कर ली है. पुलिस के अनुसार, ये शूटर हरियाणा के रहने वाले हैं और हिमांशु भाऊ के गैंग से जुड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद! 24 घंटे में एक्सटॉर्शन के लिए दुकान, शोरूम और होटल पर फायरिंग

पुलिस सूत्रों का कहना है कि 6 मई 2024 को जब तिलक नगर के फ्यूजन कार शोरूम में फायरिंग की घटना हुई थी, तब नारायणा के कार शोरूम के मालिक को भी हिमांशु भाऊ की ओर से धमकी दी गई थी. इस दौरान धमकी में 5 करोड़ रुपये की मांग की गई थी.

नारायणा के शोरूम मालिक ने जब मामले की शिकायत पुलिस से की, तब दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से शूटरों की पहचान की और उनकी गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

Advertisement

फिलहाल, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गैंगस्टर हिमांशु भाऊ किस प्रकार से इस पूरी घटना को संचालित कर रहा है और उसके अन्य साथियों की पहचान भी की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement