दिल्ली: रेड लाइट एरिया जीबी रोड में फायरिंग, 2 लोगों को लगी गोली
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है. घटना मंगलवार दिन में करीब 2 बजे के आस-पास की बताई जा रही है. गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश फरार हैं. एक महिला और एक पुरुष गोली लगने से घायल हैं. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गोली चलने की घटना के बाद जांच पड़ताल में जुटे पुलिसकर्मी
दिल्ली के कमला मार्केट इलाके में जीबी रोड के कोठे पर गोली चलने की घटना सामने आई है जिसमें दो लोगों को गोली लगी है. एक महिला और एक पुरुष गोली लगने से घायल हैं. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है. घटना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे के आस-पास की बताई जा रही है. गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश फरार हैं. दिल्ली के जीबी रोड इलाके में अक्सर क्राइम की घटनाएं सामने आती हैं. कई दफा मारपीट की खबरें आती रहती हैं.
Advertisement
जीबी रोड के कोठा नंबर 52 पर गोली चली है. जीबी रोड पर ऐसे कई कोठे हैं जिन्हें अलग अलग नाम और नंबर से जाना जाता है. बताया जा रहा है कि जिस महिला को गोली लगी है वो खुद उसी कोठे पर काम करती थी. फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में गश्ती बढ़ा दी है.