Advertisement

दक्षिणी निगम की अनूठी पहल, सुभाष नगर में जरूरतमंदों के लिए खोला गया पहला जूता बैंक

पश्चिमी जोन के उपायुक्त डॉ सोनल स्वरूप ने  कहा कि दक्षिण निगम ने एक अनूठी पहल करते हुए आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के मद्देनजर पश्चिमी जोन में जरूरतमंद लोगों के लिए पहला जूता बैंक खोला है. इस बैंक में नागरिक अपने पुराने जूते दान कर सकते हैं.

दिल्ली में दान किए जा सकेंगे जूते और खिलौने (फोटो- आजतक) दिल्ली में दान किए जा सकेंगे जूते और खिलौने (फोटो- आजतक)
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST
  • दिल्ली में खुला पहला जूता बैंक
  • दिल्ली के लोग दान कर पाएंगे जूते
  • खिलौने दान करने के लिए भी हैं बैंक

कभी-कभी अच्छे काम करने के लिए सिर्फ एक सोच की जरूरत होती है. सुभाष नगर में दक्षिणी निगम का ये अनोखा जूता बैंक इस बात का ताजा उदाहरण है. पश्चिमी जोन में जरूरतमंद बच्चों के लिए खिलौना बैंक भी खोला गया है. पश्चिमी जोन के उपायुक्त डॉ सोनल स्वरूप ने  कहा कि दक्षिण निगम ने एक अनूठी पहल करते हुए आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के मद्देनजर पश्चिमी जोन में जरूरतमंद लोगों के लिए पहला जूता बैंक खोला है. इस बैंक में नागरिक अपने पुराने जूते दान कर सकते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस बैंक से हम जरूरतमंद लोगों और बच्चों को जूते और खिलौने उपलब्ध करा सकेंगे, जो इन्हें खरीद नहीं पाते हैं. साथ ही हम जूतों और खिलौनों का रीयूज (पुनः प्रयोग) कर, पर्यावरण संरक्षण भी कर सकेंगे. 

पश्चिमी जोन के अध्यक्ष कर्नल वीके ओबरॉय ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 रैकिंग में सुधार के लिए विभिन्न प्रयास शुरू किये गए हैं. इसमें नेकी की दीवार, गार्बेज कैफे, गीला कूड़ा लाओ खाद ले जाओ, प्लास्टिक लाओ पौधा ले जाओ, रसोई के कचरे से जैविक खाद बनाना शामिल है. 

उन्होंने बताया कि अक्सर यह देखा गया है कि लोग पुराने जूते और खिलौने को कूड़ा समझकर फेंक देते हैं, जिससे वे किसी के इस्तेमाल लायक नहीं रह जाते और कूड़ा भी एकत्रित होता है, जिससे अस्वच्छता फैलती है.

स्वच्छ भारत अभियान के नोडल अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी जोन के अन्य वार्डों में भी ऐसे ही बैंक खोले जाएंगे. इससे पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता में योगदान दिया जा सकेगा. नागरिकों एवं गैर सरकारी संगठनों से अपील है कि वे जरूरतमंद लोगों व बच्चों के लिए जूते और खिलौने दान करें और निगम के इस पर्यावरण हितैषी कदम में अपना सहयोग दें. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement