Advertisement

दिल्ली के फिल्मिस्तान में फिर से लगी आग, 24 घंटे बाद भी निकल रहा धुआं

दिल्ली के फिल्मिस्तान में फिर से आग लग गई है. फैक्टरी से 24 घंटे बाद भी धुआं निकल रहा है. मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच गई है. इससे पहले रविवार को फैक्ट्री में आग लग जाने के कारण 43 लोगों की मौत हो गई थी.

फिल्मिस्तान की फैक्ट्री में फिर से लगी आग (फोटो-एएनआई) फिल्मिस्तान की फैक्ट्री में फिर से लगी आग (फोटो-एएनआई)
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

  • फिल्मिस्तान में बिल्डिंग से फिर निकला धुआं
  • 24 घंटे के बाद भी नहीं बुझ सकी आग
  • आग बुझाने की कोशिशें जारी

दिल्ली के फिल्मिस्तान में फिर से आग लग गई है. जिस फैक्टरी में रविवार को आग लगी थी वहां से 24 घंटे बाद भी धुआं निकल रहा है. मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच गई है. इससे पहले रविवार को फैक्ट्री में आग लग जाने के कारण 43 लोगों की मौत हो गई थी. अब तक 29 शवों की पहचान हो चुकी है. दिल्ली के पांच अस्पतालों में घायलों का इलाज किया जा रहा है. घायलों में से 13 की हालत गंभीर है. इस हादसे में 25 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू हुआ था.

Advertisement

चार दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर

इमारत से धुआं निकलता देख अग्निशमन विभाग ने दमकल की चार गाड़ियों को फिर से घटनास्थल पर भेज दिया है. दरअसल रविवार को तेज आग और गर्मी की वजह से आग पूरी तरह से नहीं बुझाई जा सकी थी. इसी वजह से 24 घंटे बाद आग फिर से भड़कने की आशंका है. बिजली विभाग और दिल्ली पुलिस के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.

सुबह 5 बजे पहुंची दमकल गाड़ियां

इमारत स्थित फैक्टरी में रविवार की सुबह करीब 4.30 से 5 बजे के बीच लगी, इस दौरान वहां काम करने वाले मजदूर सो रहे थे. दिल्ली पुलिस ने दमकल विभाग के हवाले से बताया कि आग लगने की सूचना उसे सुबह करीब 5.22 पर मिली, जिसके बाद दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. हालांकि संकरा इलाका होने की वजह से घटनास्थल तक पहुंचने में दमकल गाड़ियों को बहुत परेशानी हुई. आग लगने की सही वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी.

Advertisement

दिल्ली अग्निशमन विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि आग बैग बनाने वाली एक फैक्टरी में लगी थी जिसकी चपेट में पास स्थित दो इमारत भी आ गई. एक चश्मदीद ने बताया कि आग पहली मंजिल में लगी थी, इसलिए दूसरी मंजिल के लोग भी नहीं निकल पाए. भीड़भाड़ वाले इलाके में 200 वर्ग गज के क्षेत्र में बैग बनाने की फैक्टरी चलाने वाले रेहान के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement