Advertisement

दिल्ली की ब्यूरोक्रेसी से टकराव, AAP ने सफाई में कहीं ये बातें

दिल्ली सीएम दफ्तर की तरफ से इन सभी आरोपों को झूठा बताया गया है. हालांकि, ये कहा गया है कि अधिकारियों और विधायकों के बीच तीखी बहस हुई थी.

FILE PHOTO FILE PHOTO
पंकज जैन/आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

दिल्ली में एक बार फिर अफसरों और सरकार के बीच जंग तेज हो गई है. मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आम आदमी पार्टी के विधायकों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि ये सब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में हुआ है. हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इन आरोपों को खारिज कर दिया गया है.

दिल्ली सीएम दफ्तर की तरफ से इन सभी आरोपों को झूठा बताया गया है. हालांकि, ये कहा गया है कि अधिकारियों और विधायकों के बीच तीखी बहस हुई थी. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है, चीफ सेकेट्ररी ने आप विधायक प्रकाश जरवाल और अजय दत्त के साथ बदसलूकी की. लेकिन विधायकों की तरफ से कोई बदसलूकी नहीं की गई थी. आप विधायकों ने भी इस मुद्दे को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज की है.

Advertisement

सफाई में कहा गया है कि बैठक राशन कार्ड के मुद्दे पर बुलाई गई थी, जिसमें राशन कार्ड को लेकर मुख्य सचिव से सवाल पूछे गए थे. लेकिन उन्होंने कहा कि वह सिर्फ उपराज्यपाल को ही जवाब देंगे, विधायकों और मुख्यमंत्री जवाब नहीं देंगे.

अलका लांबा ने भी बोला हमला

आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि दिल्ली की जनता अधिकारियों के काम ना करने से परेशान है, बीजेपी और एलजी कब तक काम करने से रोकेंगे.

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी नहीं चाहती है कि गरीबों को राशन मिले, इसलिए अफसरों के जरिए गड़बड़ कर रही है. जो अफसर राशन ठीक से नहीं दिलवाएंगे, उनपर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

आपको बता दें कि दिल्ली में अधिकारियों और केजरीवाल सरकार के बीच इस प्रकार का विवाद कोई नया नहीं है. इससे पहले भी केजरीवाल सरकार के इस रुख के कारण कई अधिकारियों ने यहां से तबादले की मांग भी की थी. इससे पूर्व में भी पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विवाद सामने आ चुका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement