Advertisement

कोरोना काल में घटी दिल्ली वालों की प्रति व्यक्ति आय, राज्य की जीडीपी में भी गिरावट: सर्वे

बजट से पहले दिल्ली सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण के जरिए राज्य की माली हालत की जानकारी जनता को दी. सर्वे के मुताबिक, दिल्ली की जीडीपी में बीते साल में कमी आई है, जबकि राज्य में प्रति व्यक्ति आय को भी झटका लगा है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST
  • दिल्ली सरकार का बजट आज होगा पेश
  • पिछले साल राज्य में घटी प्रति व्यक्ति आय

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार का बजट मंगलवार को पेश किया जा रहा है. बजट से पहले दिल्ली सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण के जरिए राज्य की माली हालत की जानकारी जनता को दी. सर्वे के मुताबिक, दिल्ली की जीडीपी में बीते साल में कमी आई है, जबकि राज्य में प्रति व्यक्ति आय को भी झटका लगा है.

राजधानी दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय गोवा के बाद नंबर दो पर रही है. लेकिन साल 2020-21 में इसमें गिरावट दर्ज की गई है. सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय अब 3.54 लाख हो गई है जो पहले 3.76 लाख रुपये थी. हालांकि, इस दौरान राष्ट्रीय स्तर पर प्रति व्यक्ति आय 1,27,768 रही. इस प्रकार दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से लगभग तीन गुनी है.

राज्य की जीडीपी में भी आई कमी
इतना ही नहीं, वर्ष 2020-21 में दिल्ली के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का अग्रिम आकलन 7,98,310 करोड़ है, जिसमें पिछले वर्ष के मुकाबले 3.92 प्रतिशत की कमी आई है. GSDP में पिछले छह वर्षों में लगभग 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और यह वर्ष 2015-16 के 5,50,804 करोड़ से बढ़कर 2020-21 के दौरान 7,98,310 करोड़ हो गया है. 

यानी कुल मिलाकर दिल्ली की जीएसडीपी में 2020-21 के दौरान 5.68 प्रतिशत की कमी रही, जबकि इसी अवधि में राष्ट्रीय स्तर पर यह कमी 8 प्रतिशत की थी.

सर्वे के अनुसार, शिशु मृत्यु दर, नवजात मृत्यु दर और 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर के संदर्भ में दिल्ली क्रमशः 13, 10 और 19 की संख्या के साथ नीचे स्तर पर है. 2018 के अनुसार, इसका राष्ट्रीय स्तर क्रमशः 32, 23, 36 रहा. साथ ही दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रति व्यक्ति व्यय 2014-15 के 1996 रुपए से बढ़कर 2019-20 में 3029 रुपए हो गया है.

अब ऐसे में जब दिल्ली सरकार का बजट पेश हो रहा है, तब दिल्ली वालों को काफी उम्मीदें हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली सरकार मुफ्त वैक्सीन के साथ-साथ ई-व्हीकल के क्षेत्र में बड़े ऐलान कर सकती है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement