Advertisement

25 मार्च से दिल्ली सरकार शुरू कर रही मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना, लाइन में लगने से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली सरकार 25 मार्च से मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना शुरू करने जा रही है. शुरुआत 100 घरों से होगी, इसके लिए कार्य योजना बना ली गई है. एक अप्रैल से इस योजना का रूप बड़ा करने का काम शुरू कर दिया जाएगा. 

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST
  • 100 घरों से होगी इस योजना की शुरुआत
  • 1 अप्रैल से नई दिल्ली, बल्लीमारान में मिलेगा लाभ 
  • राशन दुकान की लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा 25 मार्च से दिल्ली में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू होगी. आम आदमी पार्टी सरकार ने ऐलान किया था कि मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना के तहत लाभार्थियों को घर बैठे राशन का लाभ मिल सकेगा. शुरुआत के लिए 100 घरों को चिन्हित कर लिया गया है. 

दिल्ली सरकार के मुताबिक सीमापुरी इलाके के 100 घरों में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी से योजना को लांच किया जाएगा. इसके बाद 1 अप्रैल से नई दिल्ली और बल्लीमारान के इलाकों में भी राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू की जाएगी. खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने विभाग के अधिकारियों से दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन लिमिटेड और दिल्ली स्टेट कंज्यूमर कोऑपरेटिव स्टोर लिमिटेड को सीमापुरी सर्कल में 100 घरों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है.

Advertisement

आदेश में संबंधित विभाग और एजेंसियों को कहा गया है कि लाभार्थियों को मिलने वाले राशन की मात्रा, उनका पता और फोन नंबर आदि भी सुनिश्चित कर लिया जाए, ताकि इनके घर पर राशन पहुंचाने में कोई दिक्कत न हो. बता दें कि इस योजना के पीछे का मकसद लोगों को राशन की दुकानों पर लगने वाली लंबी लाइन से छुटकारा दिलाना है. 

पैकिंग में मिलेगा राशन 
डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ राशन शुरू होने के बाद लोगों को राशन की दुकान पर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर आपको 25 किलो गेहूं और 10 किलो चावल मिलना है, तो 25 किलो की एक शानदार पैकिंग में साफ-सुथरा गेहूं या आटा और 10 किलो चावल की एक बोरी बनाकर आपके घर पहुंचा दिया जाएगा. आपको किसी दुकानदार के पास जाने की जरूरत नहीं होगी. कहीं पर लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

लोगों के पास होंगे दो विकल्प 
दिल्ली के लोगों को यह विकल्प दिया जाएगा कि जो दुकान पर जाकर राशन लेना चाहेगा वह दुकान पर जाकर ले सकता है और अगर होम डिलीवरी चाहते हैं तो दूसरे विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक जिस दिन दिल्ली में राशन की होम डिलीवरी शुरू होगी, उसी दिन केंद्र सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना भी लागू कर दी जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement