Advertisement

कोरोना वायरस: दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूल 31 मार्च तक बंद

भारत में कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है. इसके बढ़ते प्रभाव को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एहतियातन सरकारी-प्राइवेट सभी प्राथमिक स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्देश दिया है.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिल्ली सरकार का फैसला कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिल्ली सरकार का फैसला
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

  • दिल्ली सरकार ने एहतियातन उठाया कदम
  • भारत में तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस

अन्य देशों की तरह भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है. अब तक भारत में कुल 29 कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की पहचान हो चुकी है. भारत में तेजी से कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पीएम मोदी ने इस बार होली सम्मेलन नहीं करने का फैसला किया है. वहीं दिल्ली सरकार ने बच्चों को COVID-19 से बचाने के लिए 31 मार्च तक सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है.

Advertisement

बता दें, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं भारत की बात करें तो पिछले तीन दिनों में कोरोना वायरस के लगातार कई मामले सामने आए हैं. पेटीएम में काम करने वाले एक कर्मचारी की इस वायरस से संक्रमण की खबर मिली है, जिसके बाद पेटीएम ऑफिस को भी दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. हालांकि इस बंद का उनके कामकाज पर असर नहीं होगा. बता दें, संक्रमित शख्स कुछ दिनों पहले ही इटली से वापस लौटा था.

वहीं कुल मामले की बात करें तो 29 में से 17 जयपुर में, एक दिल्ली में, आगरा में छह और तेलंगाना में एक केस सामने आया है. इससे पहले केरल में तीन मामले सामने आए थे. हालांकि इन तीनों को इलाज के बाद वापस भेज दिया गया.

Advertisement

केंद्र सरकार ने क्या कहा?

कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच एक डर का माहौल है. हालांकि कोरोना वायरस से डरने के बजाए जागरूक रहने की ज्यादा जरूरत है. केंद्र सरकार ने अपनी तैयारियों को लेकर कहा है कि सरकार इससे निपटने की तैयारी कर रही है. किसी को वायरस से डरने की जरूरत नहीं है.

और पढ़ें- कोरोना: देश में अब तक 29 केस कन्फर्म, सूरत में भी संदिग्ध, सरकार बोली- डरने की जरूरत नहीं

बुधवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया. केंद्रीय मंत्री ने ऐलान किया कि अभी तक 15 लैब स्थापित है, जहां पर कोरोना वायरस की जांच की जा रही है, अब सरकार की ओर से 19 लैब और बनाई जाएंगी. गृह मंत्रालय के तहत आने वाले सभी लैंडपोर्ट में पड़ोसी देशों से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल टीमें लगाई गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement