Advertisement

दिल्ली सरकार ने बुराड़ी ग्राउंड में उर्स ट्रांजिट कैंप का किया शुभारंभ, 5 फरवरी तक चलेगा शिविर

दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने अजमेर स्थित हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 811वें वार्षिक उर्स में शामिल होने जा रहे तीर्थयात्रियों के लिए दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड में उर्स ट्रांजिट कैंप का शुभारंभ किया है. दिल्ली सरकार की ओर से बुराड़ी मैदान में आयोजित उर्स शिविर 05 फरवरी 2023 तक चलेगा. दिल्ली के बुराड़ी मैदान में 811वें उर्स शिविर का आयोजन कोरोना महामारी के कारण दो वर्षों बाद किया जा रहा है.

मंत्री इमरान हुसैन फाइल फोटो मंत्री इमरान हुसैन फाइल फोटो
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने अजमेर स्थित हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 811वें वार्षिक उर्स में शामिल होने जा रहे तीर्थयात्रियों के लिए दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड में उर्स ट्रांजिट कैंप का शुभारंभ किया है. दिल्ली सरकार की ओर से बुराड़ी मैदान में आयोजित उर्स शिविर 05 फरवरी 2023 तक चलेगा. 

दिल्ली के बुराड़ी मैदान में 811वें उर्स शिविर का आयोजन कोरोना महामारी के कारण दो वर्षों बाद किया जा रहा है. दिल्ली सरकार के उर्स कैंप में सूफी गैलरी -22 चौखट को इलेक्ट्रॉनिक प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र है.

Advertisement

उर्स कैंप में एमसीडी, डीजेबी, मदर डेयरी, डीटीसी, पर्यटन, रेलवे सूचना सुविधा, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, पुलिस जैसी सभी एजेंसियां अजमेर शरीफ जाने वाले तीर्थयात्रियों को सुविधा मुहैया करा रही हैं. बुराड़ी ग्राउंड में देश के अलग अलग राज्यों जिनमें पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, असम और पंजाब से लगभग 80,000 उर्स तीर्थयात्री कैम्प में शिरकत करेंगे. इनके लिए दिल्ली सरकार की ओर से ठहरने के लिए शिविर, पीने का पानी, बिजली, जनसुविधाएं, दवाइयां, एंबुलेंस, चिकित्सा सुविधा, स्थानीय खरीदारी की सुविधा, रेलवे सूचना केंद्र, बसों की पार्किंग और तीर्थयात्रियों के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई गयी है.

दिल्ली सरकार के मुताबिक शिविर में ठहरने वाले तीर्थयात्रियों को एक ही जगह दैनिक जरूरत की सभी चीजें मिल सकेंगी. उर्स कैंप में वरिष्ठ नागरिकों के ठहरने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. सर्दी के मौसम के मद्देनज़र वरिष्ठ नागरिकों के लिए गर्म पानी का भी समुचित इंतजाम किया गया है. इसके अलावा इस शिविर में दिव्यांगजनों के लिए भी व्यवस्था की गयी है.

Advertisement

मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने सिविल डिफेंस वालंटियर्स को तैनात किया है. शिविर में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. उर्स तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के तीन पवित्र दरगाहों मटका पीर, निजामुद्दीन दरगाह और महरौली दरगाह के दर्शन के लिए बस सुविधा की भी व्यवस्था की है. उर्स के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कैंप में कम्यूनिटी किचन की भी व्यवस्था की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement