Advertisement

Delhi: दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज मुफ्त लगवाएगी केजरीवाल सरकार

दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज सरकारी टीकाकरण केंद्रों में मुफ्त लगाई जाएगी. मालूम हो कि केंद्र सरकार के आदेश के तहत प्रिकॉशनरी डोज प्राइवेट वैक्सिनेशन सेंटर पर उपलब्ध कराई गई है लेकिन टीका लगवाने वाले को पैसे देने होंगे.

दिल्ली में मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशनरी डोज दिल्ली में मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशनरी डोज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST
  • केजरीवाल सरकार ने लिखित आदेश जारी किया
  • केंद्र ने प्राइवेट वैक्सिनेशन सेंटर में उपलब्ध कराई है पेड प्रिकॉशन डोज

दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर गुरुवार को बड़ी घोषणा की है. सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज अब सरकारी टीकाकरण केंद्रों में मुफ्त लगाई जाएगी. सरकार ने इस संबंध में आदेश भी जारी दिया है. मालूम हो कि केंद्र सरकार के आदेश के तहत प्रिकॉशन डोज प्राइवेट वैक्सिनेशन सेंटर पर उपलब्ध कराई गई है लेकिन टीका लगवाने वाले को पैसे देने होंगे.

Advertisement

दिल्ली में अचानक से क्यों बढ़े कोरोना के मामले, क्या है ये ट्रेंड? डॉक्टर से जानिए

ये लोग फ्री में लगवा सकेंगे डोज

18-59 साल के ऐसे सभी लोग जिनको कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगे हुए 9 महीने/39 हफ्ते/273 दिन हो गए हैं, वह सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों में प्रिकॉशनरी डोज मुफ्त में लगवा सकेंगे.

प्राइवेट केंद्रों पर भी जारी रहेगा वैक्सिनेशन

सरकार ने जारी किए गए आदेश में यह भी कहा है कि अगर कोई प्राइवेट वैक्सिनेश सेंटर में प्रिकॉशन डोज लगवाना चाहता है तो वह पैसे देकर वहां भी डोज लगवा सकता है. 

दिल्ली में एक दिन में 965 लोग पॉजिटिव

दिल्ली में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 965 मामले दर्ज किए गए. वहीं एक संक्रमित की मौत हो गई. यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरीज की मौत हुई हो. इससे पहले 20 अप्रैल को कोविड के 1009 केस सामने आए थे और एक मरीज की मौत हो गई थी.  

Advertisement

सिफारिश: 5 से 11 आयु के बच्चों के लिए Corbevax सुरक्षित

इधर, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के ड्रग रेगुलेट के विशेषज्ञ पैनल ने 5 से 11 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई के कोविड-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स (Corbevax) के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल करने की सिफारिश की है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement