Advertisement

दिल्ली सरकार ने लॉन्च की मोबाइल डेंटल वैन, घर-घर जाकर करेंगी मुफ्त इलाज

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने विश्व ओरल हेल्थ डे के अवसर पर गुरुवार को मौलाना आज़ाद इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज़ (एमएआईडीएस) में आयोजित नेशनल ओरल हेल्थ प्रोग्राम के तहत 6 मोबाइल डेंटल वैनों की शुरूआत की.

दिल्ली सरकार ने लॉन्च की मोबाइल डेंटल वैन दिल्ली सरकार ने लॉन्च की मोबाइल डेंटल वैन
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे के मौके पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने हेल्थकेयर की योजना की शुरुआत की. उन्होंने 'आज तक' से बातचीत में कहा कि दिल्ली में डेंटल हाइजीन की समस्या दिनों- दिन बढ़ती जा रही है. इसे दूर करने के लिए आज से 6 मोबाइल डेंटल वैन की सेवा शुरू की है और अगले कुछ दिनों में दस और वैन शुरू होंगी. यानी दिल्ली के हर जिले में ये वैन चलेगी.

Advertisement

इन वैनों में दंत विशेषज्ञों की एक समर्पित टीम मौजूद रहेगी, जो दांतों की जांच, ओरल स्क्रीनिंग और आपातकालीन सेवाएं प्रदान करेगी.स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया की यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था. अभी 6 बसे चला रहे हैं उसके बाद और भी बसें चलाएंगे. इस वैन का मकसद ओरल हेल्थ के लिए दिल्ली के लोगों को जागरूक करना है. हमारा टारगेट हर डिस्ट्रिक्ट में एक बस चलाना हैं.

डेंटल वेन की तस्वीर

वैन में होंगी सभी सुविधाएं
उन्होंने बताया, 'बसें दिल्ली के गली मोहल्लों में जाएंगी. ये बसें सभी आधुनिक उपकरणों से लैस हैं. इसमें एक-रे तक होगा साथी दांतों की क्लीनिंग डॉक्टर की टीम भी इस वैन में रहेगी. इस वैन में जीपीएस सिस्टम रहेगा जो हॉस्पिटल से कनेक्ट रहेगा वैन कहां है स्कूल में, किस हॉस्पिटल के बाहर या फिर किसी डिस्पेंसरी में इन सब की जानकारी हमारे पास रहेगी.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'आज केजरीवाल की बात सच निकली...' मोहल्ला क्लिनिक बंद करने के आदेश पर बोलीं आतिशी

पंकज सिंह ने बताया कि उनकी सरकार ने दिल्ली को बेहतर बनाने के उद्देश्य अगले सौ दिनों में दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करना है. ये मोबाइल डेंटल वैन दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में जाकर मुफ्त दंत जांच, इलाज और ओरल हेल्थ के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेंगे, जिससे खासतौर पर जरूरतमंद लोगों को बिना किसी आर्थिक बोझ के जरूरी दंत चिकित्सा सेवाएं मिल सकें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement