Advertisement

दिल्ली सरकार अनलॉक 4 पर लेगी फैसला, DDMA की बैठक आज

डिपार्टमेंट ऑफ दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में मेट्रो ट्रेने चलाने पर निर्णय लिया जा सकता है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइंस में 7 सितंबर से मेट्रो ट्रेन चलाने की अनुमति दी गई है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-PTI) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST
  • DDMA की बुधवार सुबह होनी है बैठक
  • दिल्ली में मेट्रो संचालन पर फैसला मुमिकन
  • अनलॉक 4 पर दिल्ली सरकार लेगी निर्णय

कोरोना लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से जारी अनलॉक चार की गाइडलाइंस पर दिल्ली सरकार बुधवार को फैसला ले सकती है. डिपार्टमेंट ऑफ दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बुधवार को सुबह 11 बजे बैठक होनी है. उम्मीद जाहिर की जा रही है कि इस मीटिंग में अनलॉक 4 को लेकर दिल्ली सरकार फैसला ले सकती है.

डिपार्टमेंट ऑफ दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की इसी बैठक में मेट्रो ट्रेने चलाने पर निर्णय लिया जा सकता है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइंस में 7 सितंबर से मेट्रो ट्रेन चलाने की अनुमति दी गई है. इसके लिए मेट्रो को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर यानी एसओपी तैयार करने को निर्देश दिए गए थे.

Advertisement

बहरहाल, दिल्ली में कोरोना संकट के चलते जारी कई गतिविधियों पर बंदिश दो सितंबर तक जारी रहेगा. दिल्ली सरकार ने 2 सितंबर तक इन पाबंदियों को जारी रखने का निर्णय लिया है. दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से उपजे हालात की समीक्षा की है. दिल्ली सराकार ने पाया है कि जिन गतिविधियों पर राजधानी में अभी प्रतिबंध वो कम से कम 2 सितंबर तक जारी रहनी चाहिए. 

फिलहाल, इस संदर्भ में डिपार्टमेंट ऑफ दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने विस्तृत आदेश जारी किया है. दिल्ली के मुख्य सचिव सत्य गोपाल ने संबंधित विभागों और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो 2 सितंबर तक के लिए प्रतिबंधित गतिविधियों के संबंध में यथास्थिति बनाए रखें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement