
भ्रष्टाचार के मामले में तिहाड़ जेल में पहले से ही बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें और बढ़ती हुई नजर आ रही है. दरअसल, दिल्ली में जो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे उसको लेकर सत्येंद्र जैन के खिलाफ एंटी करप्शन ब्रांच में शिकायत दर्ज हुई है. सत्येंद्र जैन के खिलाफ एंटी करप्शन ब्रांच ने प्रारंभिक जांच भी शुरू कर दी है. बता दें कि Bel कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने ये शिकायत दी है.
7 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप
शिकायत में लिखा गया है दिल्ली में जो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे उस वक्त उनमें गड़बड़ी बताकर 16 करोड़ की पेनल्टी लगाई गई थी. शिकायत के अनुसार बाद में इस पेनल्टी को हटाने के नाम पर 7 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप सत्येंद्र जैन पर है. एंटी करप्शन ब्रांच ने इस मामले में फिलहाल कोई एफआईआर तो नहीं दर्ज की है, लेकिन प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है.
जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट के चलते आए थे चर्चा में
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन हाल में जेल के भीतर स्पेशल ट्रीटमेंट के लिए भी चर्चा में आए थे. ईडी ने आरोप लगाया था कि सतेन्द्र जैन को तिहाड़ जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. इडी ने सत्येंद्र जैन से संबंधित समस्त डेटा गृह मंत्रालय को भी दिया था. ईडी का आरोप है कि सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में रहते हुए जेल अधिकारियों की मिलीभगत से सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं.
ईडी ने कोर्ट को दी शिकायत में कहा था कि सत्येंद्र जैन जेल के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इतना ही नहीं ईडी ने सत्येंद्र जैन के ऐशो-आराम की तमाम सीसीटीवी फुटेज भी कोर्ट को सौंपी थीं. ED ने अपनी शिकायत में कहा था कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को हेड मसाज, फुट मसाज और बैक मसाज जैसी तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं.