अस्पतालों में महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर दिल्ली सरकार को नोटिस

राजधानी दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाने और सुरक्षा गार्डों की संख्या बढ़ाने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

Advertisement
अस्पतालों की महिला कर्मचारी अस्पतालों की महिला कर्मचारी
पूनम शर्मा
  • ,
  • 25 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:42 AM IST

राजधानी दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाने और सुरक्षा गार्डों की संख्या बढ़ाने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

हाईकोर्ट में यह याचिका एक पूर्व नर्स ने दायर की है. याचिकाकर्ता का आरोप है कि नौकरी के दौरान एक मरीज ने अस्पताल में उसके साथ मारपीट की थी. बावजूद इसके अस्पतालों में अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए. उन्होंने कहा इस मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी.

Advertisement

नर्स ने कोर्ट मे लगायी अपनी याचिका मे आग्रह किया है कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि सरकारी अस्पतालों, डिस्पेंसरियों, मोहल्ला क्लीनिक और बाकी स्वास्थ्य संस्थानों में काम करने वाली महिलाकर्मियों की सुरक्षा के ठोस उपाय करें. याचिका में कहा गया है कि कार्यस्थल पर महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीडऩ के मामले की जांच करना पुलिस और अस्पताल प्रबंधन आदि की जिम्मेदारी है। यह सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है.

याचिका में कहा गया है कि अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाए तो तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने चुनाव घोषणापत्र में सीसीटीवी कैमरे और निजी गार्ड तैनात करने के अलावा महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का दावा किया था. बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. मामले की अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement