Advertisement

डेंगू, चिकनगुनिया से लड़ाई के लिए दिल्ली सरकार ने शुरू किया फ़ॉगिंग अभियान

दिल्ली सरकार ने जानलेवा मच्छरों के खिलाफ सबसे बड़ी मुहिम शुरू कर दी है. 200 मशीनों के साथ पहले दिन निजी कंपनी और PWD के कर्मचारियों को मच्छर भगाओ मुहिम में लगाया गया है. सीएम केजरीवाल का दावा है कि अगले साल से मई-जून में ही फॉगिंग शुरू की जाएगी ताकि दिल्ली से मच्छरों का नामो निशान मिटाया जा सके.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
सबा नाज़/रजत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

दिल्ली सरकार ने जानलेवा मच्छरों के खिलाफ सबसे बड़ी मुहिम शुरू कर दी है. 200 मशीनों के साथ पहले दिन निजी कंपनी और PWD के कर्मचारियों को मच्छर भगाओ मुहिम में लगाया गया है. सीएम केजरीवाल का दावा है कि अगले साल से मई-जून में ही फॉगिंग शुरू की जाएगी ताकि दिल्ली से मच्छरों का नामो निशान मिटाया जा सके.

स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने हरी झंडी दिखाकर फॉगिंग अभियान की शुरुआत की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस मौके पर मौजूद थे और उन्होंने मेगा फॉगिंग ड्राइव में लगाए गए पीडब्लूडी कर्मचारियों से हाथ मिलाकर उन्हें इस अभियान को सफल बनाने के लिए कहा. हालांकि सीएम ने जरूर माना की इस अभियान को शुरू करने में सरकार से दरी हुई है.

Advertisement

फिलहाल इस अभियान में पहले दिन 200 फॉगिंग मशीनें लगाई गई हैं. अगले हफ्ते तक इस मेगा फॉगिंग ड्राइव में 600 और मशीनें लगाई जाएंगी. इसके अलावा मच्छरों को जड़ से खत्म करने के लिए बड़े ट्रकों में ले जाई जाने वाली मशीनों को भी बड़ी सड़कों और नालों के आसपास मच्छर मार अभियान में लगाया जाएगा. इसके अलावा सरकार इस काम को निजी कंपनी को सौंपेंगी क्योंकि लोक कल्याण विभाग के पास फॉगिंग का कोई अनुभव नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement