Advertisement

राजघाट पावर प्लांट को वेस्ट मैनेजमेंट में बदलेगी दिल्ली सरकार

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने नगर निगम के साथ बैठक के बाद दिल्ली में फैल रही कूड़े की समस्या को दूर करने का इतंजाम कर लिया है. बैठक के दौरान बंद पड़े राजघाट पावर प्लांट को वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में तब्दील करने पर विचार किया गया है और तीनो एमसीडी ने इस पर सहमति जताई है. फिलहाल इस फैसले को आगे एक्सप्लोर किया जाएगा.

दिल्ली सरकार दिल्ली सरकार
सबा नाज़/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने नगर निगम के साथ बैठक के बाद दिल्ली में फैल रही कूड़े की समस्या को दूर करने का इतंजाम कर लिया है. बैठक के दौरान बंद पड़े राजघाट पावर प्लांट को वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में तब्दील करने पर विचार किया गया है और तीनो एमसीडी ने इस पर सहमति जताई है. फिलहाल इस फैसले को आगे एक्सप्लोर किया जाएगा.

Advertisement

आपको बता दें कि दिल्ली में लगभग 10 हजार टन कूड़ा रोज निकलता है. फिलहाल तीन प्लांट ऐसे हैं जहां कूड़े की प्रोसेसिंग की जाती है. इसमें 2000 टन सरिता विहार के प्लांट, 1300 टन पटपड़गंज और 2000 टन बवाना प्लांट का वेस्ट मैनेजमेंट शामिल है. इसके अलावा दिल्ली की मंडियों में भी 300 टन कूड़ा आता है. 1000 टन प्रति दिन गोबर भी निकलता है. गोबर को भी प्रोसेस करने के लिए भी प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि वो नालियों में न जाये. साथ ही 600 टन गार भी प्रोसेस होने की जरुरत है.

3 मंत्रियों की कमिटी ने निश्चित किया है कि वो गाजीपुर, सरिता विहार और भलस्वा का दौरा करेगी. ताकि इस प्रक्रिया पर काम किया जा सके, कि वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निर्माण कैसे हो. NHAI ने भी कूड़े के जरिए सड़क निर्माण की बात कही है. साथ ही एमसीडी से कूड़ा लेकर एक प्लांट को बिजली बनाने का काम दिया जाएगा जिसे दिल्ली सरकार खरीदेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement