Advertisement

बैंकॉक से 18 टैंकर और फ्रांस से 21 ऑक्सीजन प्लांट मंगा रही दिल्ली सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार बैंकॉक से 18 टैंकर और फ्रांस से 21 ऑक्सीजन के प्लांट आयात करने का निर्णय लिया है. टैंकर बुधवार से आने शुरू हो जाएंगे. इनके आने के बाद ऑक्सीजन के परिवहन में आ रही परेशानी दूर हो जाएगी और हमें अपनी पूरी ऑक्सीजन मिलने लगेगी.

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST
  • हमें अपनी पूरी ऑक्सीजन मिलने लगेगी
  • कल से दिल्ली में टैंकर आने होंगे शुरू
  • अगले एक महीने में दिल्ली में लगेंगे 44 ऑक्सीजन प्लांट

कोरोना की तीसरी लहर ने भारत में हाहाकार मचा रखा है. पूरे देश के लोगों में दहशत का माहौल है. अस्पतालों में जगह नहीं है, लोग सड़कों पर, ऑटो पर और कार में लेटकर इलाज करा रहे हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में भी ऑक्सीजन, बेड आदि की समस्या देखी जा रही है. कई सारे मरीजों को अस्पताल तक नहीं मिल रहा है और इलाज के अभाव में वो दम तोड़ रहे हैं. इसी बीच सीएम केजरीवाल ने कोरोना से लड़ने को लेकर अपनी तैयारियों का ब्यौरा रखते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं. 

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार बैंकॉक से 18 टैंकर और फ्रांस से 21 ऑक्सीजन के प्लांट आयात करने का निर्णय लिया है. टैंकर बुधवार से आने शुरू हों जाएंगे. इनके आने के बाद ऑक्सीजन के परिवहन में आ रही परेशानी दूर हो जाएगी और हमें अपनी पूरी ऑक्सीजन मिलने लगेगी. सीएम ने कहा कि फ्रांस से आयात किए जा रहे 21 ऑक्सीजन के प्लांट का तुरंत इस्तेमाल किया जा सकता है. 

इन्हें अलग-अलग अस्पतालों में लगाया जाएगा. साथ ही अगले एक महीने के अंदर दिल्ली में 44 ऑक्सीजन के प्लांट्स लगाए जाएंगे. इसमें 8 केंद्र के और 36 प्लांट दिल्ली सरकार के होंगे. सीएम ने कहा कि हम 10 मई तक 1200 अतिरिक्त आईसीयू बेड तैयार कर देंगे, इससे गंभीर मरीजों को काफी राहत मिलेगी. हम सभी के साथ मिल कर काम कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि सब मिलकर काम करेंगे, तो कोरोना पर जरूर जीत हासिल कर लेंगे.

Advertisement

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को डिजिटली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए कई सारे कदम उठाए जा रहे हैं. इस पर हम रात-दिन लगे हुए हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए कुछ अहम कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि यह देखने में आया है कि केंद्र सरकार ने जितनी ऑक्सीजन दिल्ली को अलॉट की है, हमें उसको भी प्राप्त करने में परेशानी इसलिए हो रही है, क्योंकि टैंकरों की बहुत कमी है. इस समय चारों तरफ टैंकरों की कमी है.

उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन तो फिर भी इधर-उधर मिल जा रही है, लेकिन टैंकरों की बहुत कमी है. इसलिए दिल्ली सरकार ने बैंकॉक से 18 टैंकर आयात करने का निर्णय लिया है. यह टैंकर बुधवार से आने शुरू हो जाएंगे. केंद्र सरकार से हमने इसके लिए प्लेन देने के लिए अनुरोध किया है. इस पर उनका काफी सकारात्मक रवैया रहा है. बातचीत चल रही है और मैं पूरी उम्मीद करता हूं कि बातचीत सफल रहेगी. इसमें केंद्र सरकार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. 

सीएम ने कहा कि अगर बुधवार से 18 टैंकर बैंकॉक से आने चालू हो जाएंगे और सभी टैंकर आ जाते हैं, तो जो ऑक्सीजन को ट्रांसपोर्ट करने की परेशानी आ रही थी, वह परेशानी दूर हो जाएगी और हमें अपनी पूरी ऑक्सीजन मिलनी चालू हो जाएगी. 

Advertisement

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हम लोग फ्रांस से 21 ऑक्सीजन के प्लांट आयात कर रहे हैं. यह प्लांट्स तुरंत इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं और इनका तुरंत इस्तेमाल शुरू किया जा सकता है. इन 21 प्लांट्वस को अलग-अलग अस्पतालों में लगा देंगे, तो उन अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी दूर करने में हम लोगों को मदद मिलेगी. पिछले चार-पांच दिनों में मैने देश के कई उद्योगपतियों को चिट्ठी लिखी थी और उनसे मदद मांगी थी. साथ ही देश के सभी मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी थी और उनसे मदद मांगी थी. इसके बाद हमें बहुत जबरदस्त सहयोग मिल रहा है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार भी कई सारे टैंकर आयात कर रही है. केंद्र सरकार ने दिल्ली के लिए पांच अलग से टैंकर हमें दिए हैं, उसके लिए भी मैं केंद्र सरकार का. शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. अगले एक महीने के अंदर दिल्ली में हम 44 ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रहे हैं. इसमें 8 प्लांट्स केंद्र सरकार लगा रही है. ऑक्सीजन प्लांट लगाने में बीच में कुछ देरी हो गई थी, इसके जो भी कारण रहे, लेकिन अब उम्मीद है कि संभवतः 30 अप्रैल तक यह 8 प्लांट्स लग कर तैयार हो जाएंगे और ऑक्सीजन के 36 प्लांट्स दिल्ली सरकार लगा रही है. 

Advertisement

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह देखने में आ रहा है कि यह वाली जो लहर आई है, यह ज्यादा खतरनाक है. एक तो यह बहुत तेजी से फैल रही है और जो लोग बीमार हो रहे हैं, वह ज्यादा गंभीर होते जा रहे हैं. इस वक्त सबसे ज्यादा डिमांड आईसीयू बेड की है. मेरे पास जितने फोन आ रहे हैं, उनमें से ज्यादातर लोग आईसीयू बेड का इंतजाम करने की मांग करते हैं. इस समय सभी अस्पताल ओवरलोडेड हैं. हर अस्पताल अपनी क्षमता से ज्यादा काम कर रहा है. बेड भरे हुए हैं, आईसीयू बेड भरे हुए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement