Advertisement

दो साल पूरे होने पर सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे मनीष सिसोदिया

दो साल पूरे होने पर केजरीवाल सरकार कुछ नारे भी सामने रख सकती है, इसमें 'दो साल बेमिसाल' और 'साल तो केवल दो हुए हैं, काम लेकिन ढेरों हुए हैं' शामिल हैं. दिल्ली सचिवालय के ऑडिटोरियम में इसको लेकर एक प्रेजेंटेशन भी दी जाएगी.

मनीष सिसोदिया जारी करेंगे रिपोर्ट कार्ड मनीष सिसोदिया जारी करेंगे रिपोर्ट कार्ड
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार अपने कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी. अरविंद केजरीवाल के ब्लड शूगर के इलाज के चलते बंगलुरु में होने के कारण यह रिपोर्ट कार्ड उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अगुवाई में जारी किया जाएगा. रिपोर्ट कार्ड में 2015 में जारी किए गए घोषणापत्र के वादों को पूरा किया जाने का बखान किया जाएगा. रिपोर्ट कार्ड पेश करने में मनीष सिसोदिया के साथ कैबिनेट के पांच अन्य मंत्री भी शामिल रहेंगे.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक दो साल पूरे होने पर केजरीवाल सरकार कुछ नारे भी सामने रख सकती है, इसमें 'दो साल बेमिसाल' और 'साल तो केवल दो हुए हैं, काम लेकिन ढेरों हुए हैं' शामिल हैं. दिल्ली सचिवालय के ऑडिटोरियम में इसको लेकर एक प्रेजेंटेशन भी दी जाएगी.

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने सरकार बनने से पहले फ्री वाई-फाई, सीसीटीवी लगाने जैसे वादे किए थे, हालांकि अभी भी इनका जमीनी स्तर पर दिखना बाकी है. केजरीवाल सरकार के दो साल में कई बार केंद्र सरकार से उनका टकराव सामने आया है. इस बीच दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग से भी कई फैसलों को लेकर टकराव सामने आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement