
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार अपने कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी. अरविंद केजरीवाल के ब्लड शूगर के इलाज के चलते बंगलुरु में होने के कारण यह रिपोर्ट कार्ड उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अगुवाई में जारी किया जाएगा. रिपोर्ट कार्ड में 2015 में जारी किए गए घोषणापत्र के वादों को पूरा किया जाने का बखान किया जाएगा. रिपोर्ट कार्ड पेश करने में मनीष सिसोदिया के साथ कैबिनेट के पांच अन्य मंत्री भी शामिल रहेंगे.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक दो साल पूरे होने पर केजरीवाल सरकार कुछ नारे भी सामने रख सकती है, इसमें 'दो साल बेमिसाल' और 'साल तो केवल दो हुए हैं, काम लेकिन ढेरों हुए हैं' शामिल हैं. दिल्ली सचिवालय के ऑडिटोरियम में इसको लेकर एक प्रेजेंटेशन भी दी जाएगी.
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने सरकार बनने से पहले फ्री वाई-फाई, सीसीटीवी लगाने जैसे वादे किए थे, हालांकि अभी भी इनका जमीनी स्तर पर दिखना बाकी है. केजरीवाल सरकार के दो साल में कई बार केंद्र सरकार से उनका टकराव सामने आया है. इस बीच दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग से भी कई फैसलों को लेकर टकराव सामने आया था.