Advertisement

जल संकट से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार का प्लान, बारिश के पानी का करेंगे संचय

अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट में हुए फैसले के बारे में बताते हुए कहा कि पूरी दुनिया में पानी की भारी कमी हो रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों में भी पानी की भारी किल्लत के बारे में सुनने को मिलता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

दिल्ली को भविष्य में जल संकट से बचाने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार बारिश के पानी का संचय करेगी. मंगलवार को दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में यमुना फ्लड प्लेन में पानी के संचयन का काम शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ग्राउंड वाटर रिचार्ज करने का दावा किया है.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट में हुए फैसले के बारे में बताते हुए कहा कि पूरी दुनिया में पानी की भारी कमी हो रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों में भी पानी की भारी किल्लत के बारे में सुनने को मिलता है. दिल्ली के बारे में सुनने को मिलता है कि यहां अंडरग्राउंड वाटर की स्थिति धीरे-धीरे खराब हो रही है. उन सब परिस्थितियों को देखते हुए और भविष्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने यमुना फ्लड प्लेन में यमुना के पानी के संचयन की बहुत बड़ी योजना बनाई है. इससे मौजूदा वक्त में पानी की कमी को दूर करने के साथ-साथ भविष्य के जल संकट से निपटने में भी मदद मिलेगी. दिल्ली कैबिनेट से आज इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

पानी संचयन के लिए अरविंद केजरीवाल का दावा कि आने वाली बारिश में यमुना फ्लड प्लेन में पानी के संचयन का और ग्राउंड वाटर रिचार्ज का काम शुरू कर दिया जाएगा. इस बार समय कम रह गया, फिर भी ये एक ठोस शुरुआत होगी. इससे ये भी पता चल जाएगा कि इस प्रोजेक्ट की संभावनाएं कितनी हैं. इसके रिजल्ट से ये पता चल सकेगा कि इसकी संभावनाएं कितनी व्यापक हैं. कंसल्टेंट्स और आईआईटी की रिपोर्ट इस ओर संकेत करती हैं कि इस प्रोजेक्ट में बहुत व्यापक संभावनाएं हैं. यमुना का फ्लड प्लेन बहुत बड़ा है. इसमें बहुत पानी संचयन की क्षमता है. ऐसा करके दिल्ली का जल संकट दूर किया जा सकता है. इस बार हम छोटे स्केल पर शुरू करेंगे. इसकी स्टडी के आधार पर अगले साल इसे पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा.

Advertisement

दिल्ली सरकार के मुताबिक, इस योजना के तहत पल्ला से लेकर वजीराबाद तक के स्ट्रेच के किनारों पर पानी का संचयन किया जाएगा. ये पूरी तरह इको फ्रेंडली होगा. इसमें कोई सीमेंट का स्ट्रक्चर नहीं होगा. इसमें छोटे-छोटे पॉन्ड्स बनाये जाएंगे. इन पॉन्ड्स में जब रेगलुर यमुना का फ्लो होगा, तब पानी नहीं पहुंचेगा. बारिश के दिनों में जब यमुना ओवर फ्लो करती है, तब ये ओवर फ्लो वाला पानी इन पॉन्ड्स में जाएगा. जब ये पानी यहां थोड़ी देर ठहरेगा, तब नीचे परकुलेट हो जाएगा. जब पानी यमुना में बहता है तो उसे नीचे परकुलेट होने का टाइम नहीं मिलता लेकिन जब उन पॉन्ड्स में पानी थोड़ी देर ठहरेगा तो नीचे परकुलेट होता जाएगा. इस बार हमें परकुलेशन का रेट पता चल जाएगा. ये पानी नीचे कितनी दूर तक जाएगा ये भी हमें पता चल जाएगा.

अरविंद केजरीवाल ने आगे बताया कि दिल्ली में अच्छी बात ये है कि यहां पानी का नीचे का स्लोप यमुना से शहर की तरफ आ रहा है. अगर ये स्लोप उल्टा होता मसलन शहर से यमुना की तरफ होता तो हम पानी स्टोर नहीं कर सकते थे. तब तो शहर का पानी भी यमुना में बह जाता. हम जितना पानी का संचयन करेंगे वो शहर की तरफ नीचे स्टोर होता जाएगा. ये पानी कहां-कहां स्टोर होगा, ये हमें कंसल्टेंट ने बताया है.

Advertisement

दिल्ली सरकार को नए प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी की ज़रूरत होगी. इस बारे में बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैं खुद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत से मिलकर आया था. इस प्रोजेक्ट को लेकर वह बहुत सकारात्मक थे. हमने उसने निवेदन किया था कि बारिश आनी वाली है इसलिए इस प्रस्ताव पर जल्दी निर्णय ले लिया जाए. उन्होंने भी आश्वासन दिया था कि इस पर जल्दी निर्णय ले लिया जाएगा. हमें उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट पर हमें जल्दी ही केंद्र से मंजूरी मिल जाएगी.

इसके अलावा, दिल्ली सरकार जहां जल का संचयन करना चाहती है, वहां जमीनें किसानों की हैं. दिल्ली सरकार किसानों की जमीनें किराये पर लेगी. ये किराया तय करने के लिए सरकार ने पांच अफसरों की एक कमेटी बना दी है. ये कमेटी सोमवार तक अपनी रिपोर्ट दे देगी. सरकार को उम्मीद है कि बारिश से पहले हम इसका पॉयलट प्रोजेक्ट शुरू हो जाएगा.

ऐसे होगा पानी का संचयन

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस योजना के तहत नदी किनारे केवल पॉन्ड्स बनाने हैं. उन्होंने कहा कि यमुना फ्लड प्लेन बहुत बड़ा प्राकृतिक जलाशय है. अगर आप सीमेंट का इतना बड़ा जलाशय बनाएंगे तो उसमें हजारों करोड़ रूपये लगेंगे. इस प्रोजेक्ट में हमें केवल गड्ढे खोदने हैं. पॉन्ड्स में पानी आएगा और रुकेगा और फिर परकुलेट हो जाएगा. ये पानी बिना पाइप लाइन नीचे ही नीचे शहर में कई किमी तक चला जाएगा. इसके बाद हमें जहां-जहां पता चलेगा कि पानी रुकेगा, वहां हम बोरवेल करके पानी निकाल लेंगे.

Advertisement

इसके अलावा दिल्ली कैबिनेट ने दिल्ली सरकार की सभी बिल्डिंग्स के ऊपर रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाए जाने का फैसला किया है. साथ ही सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि जिन बिल्डिंग्स पर पहले से ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर हैं, उनकी सफाई कर ऑपरेशनल किया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement