Advertisement

फ्लाईओवर बनाने में हुई बचत से फ्री दवा बांटेगी केजरीवाल सरकार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाहरी रिंग रोड पर मंगोलपुरी से मधुबन चौक के बीच एलिवेटिड कॉरिडोर के उद्घाटन के दौरान यह घोषणा की.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
लव रघुवंशी/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

दिल्ली सरकार ने एक फरवरी से सभी सरकारी अस्पतालों में रोगियों को शुल्क से छूट देने का फैसला किया है. सरकार तीन फ्लाईओवर परियोजनाओं से बचाए गए धन का इस्तेमाल करते हुए दवाएं और परीक्षण निशुल्क उपलब्ध कराएगी.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाहरी रिंग रोड पर मंगोलपुरी से मधुबन चौक के बीच एलिवेटिड कॉरिडोर के उद्घाटन के दौरान यह घोषणा की. उन्होंने कहा, 'इसे 300 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है जबकि इसके लिए 450 करोड़ रपये की राशि मंजूर की गयी थी.

Advertisement

उन्होंने परियोजना की शुरूआत के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शुक्रिया अदा किया. केजरीवाल ने कहा कि सेवाएं निशुल्क देने का फैसला शहर के लोक निर्माण विभाग की क्षमता से संभव हुआ है जिसकी अगुवाई गृह मंत्री सत्येंद्र जैन कर रहे हैं.

उन्होंने दावा किया कि तीन फ्लाईओवरों के निर्माण में 350 करोड़ रुपये बचाये गये हैं. सीएम ने कहा, 'जैन और मैंने अनुमान लगाया था कि अगर हम सरकारी अस्पतालों में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, खून की जांच जैसी सुविधाएं और दवाएं निशुल्क देना चाहते हैं तो हमें करीब 350 करोड़ रुपये अलग रखने होंगे. अब एलिवेटिड कॉरिडोर बनाने में बचाया गया यह धन इस मकसद से इस्तेमाल में लाया जाएगा जो आपका अधिकार है.'

दिल्ली सरकार महानगर में करीब 38 अस्पतालों को संचालित करती है. मुख्यमंत्री ने आजादपुर-प्रेमबाड़ी पुल एलिवेटिड कॉरिडोर, मंगोलपुरी से मधुबन चौक और जल्द ही शुरू होने वाले मुबारका-मधुबन चौक कॉरिडोरों के निर्माण की बात करते हुए लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों की तारीफ की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement