Advertisement

डेंगू और चिकनगुनिया के खिलाफ केजरीवाल का महाअभियान, रविवार 10 बजे से होगा शुरू

दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए राज्य की अरविंद केजरीवाल सरकार अभियान चलाएगी. इस अभियान का नाम 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट रखा गया है. इसकी शुरुआत रविवार से होगी.

सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo: Twitter/@AamAadmiParty) सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo: Twitter/@AamAadmiParty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए राज्य की अरविंद केजरीवाल सरकार अभियान चलाएगी. इस अभियान का नाम 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट रखा गया है. इसकी शुरुआत रविवार से होगी.

इस मुद्दे पर बोलते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अपने परिवार को डेंगू से बचाने के लिए दिल्लीवासियों का इस अभियान में हिस्सा लेना बेहद जरूरी है. रविवार को 10 बजे अगर आप कुछ कर रहे हैं तो प्लीज कैंसिल कर दीजिए. बस अपने घर की चेकिंग करनी है और डेंगू को हराना है.

Advertisement

1 सितंबर से शुरू हो रहे इस अभियान में लोग जांच करेंगे कि उनके घर के आसपास कहीं डेंगू का मच्छर तो नहीं पनप रहा है. जागरूकता कैंपेन के ऐलान के साथ ही सीएम केजरीवाल ने 2015 से 2019 तक के डेंगू और चिकनगुनिया के आंकड़े भी लोगों के सामने रखा है.

केजरीवाल का दावा है कि उनकी सरकार में दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप 80 फीसदी तक कम हुआ. बता दें कि साल 2015 में 15,867 केस सामने आए जिसमें 60 लोगों की मौतें हुई जबकि 2018 में 2,798 मामले सामने आए और 4 लोगों की मौत हुई.

केजरीवाल ने कहा, 'डेंगू का मच्‍छर केवल साफ पानी में होता है. साफ पानी अगर थोड़े दिन के लिए इकट्ठा हो जाए और उसको बदला न जाए तो उस साफ पानी के अंदर डेंगू के अंडे पैदा होते हैं. वे अंडे 8 से 10 दिन के अंदर मच्‍छर में कन्वर्ट हो जाते हैं. अगर हम 8 दिन से पहले उस पानी को बदल दें और उस अंडे को नष्‍ट कर दें तो मच्‍छर पैदा ही नहीं होगा.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement