Advertisement

एक्शन में दिल्ली की रेखा सरकार... ग्राउंड पर उतरे सभी मंत्री, सड़क, अस्पताल, साफ-सफाई का जाना हाल

दिल्ली के सभी मंत्री शनिवार को ग्राउंड पर उतरे और अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों का जायजा लिया. पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने सड़कों के मरम्मत कार्य और विभिन्न परियोजनाओं का जायजा लिया. शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने सफाई व्यवस्था की सुध ली और एमसीडी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने अस्पतालों की सेहत का हाल जाना.

दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने बारापूला रोड पर निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया. (Photo: X/@ParveshVerma) दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने बारापूला रोड पर निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया. (Photo: X/@ParveshVerma)
आजतक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

दिल्ली में शपथ ग्रहण के बाद अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा सरकार एक्शन मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रमुख सार्वजनिक सेवाओं की स्थिति का आकलन करने और सुधारों की रणनीति बनाने के लिए शुक्रवार को अपने मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों के साथ, दिल्ली में सड़कों की स्थिति और पानी की आपूर्ति की समीक्षा करने के लिए लोक निर्माण विभाग और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात की.
 
इसके अगले दिन यानी शनिवार को दिल्ली के सभी मंत्री ग्राउंड पर उतरे और अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों का जायजा लिया. पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने आज सड़कों के मरम्मत कार्य और विभिन्न परियोजनाओं का जायजा लिया. शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने सफाई व्यवस्था की सुध ली और एमसीडी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने अस्पतालों की सेहत का हाल जाना.

Advertisement

एक्शन में दिल्ली की रेखा सरकार, PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने रोड प्रोजेक्ट्स का किया निरीक्षण, देखें

प्रवेश वर्मा ने भैरो मार्ग से सराय काले खां, रिंग रोड तक सड़क मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत कर उनकी शिकायतें सुनीं और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. वर्मा ने बारापुला रोड पर पीडब्ल्यूडी परियोजनाओं का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से कहा, 'ऐसी सड़क बनाएं जो 10-15 साल तक अच्छी रहे, भले ही 5 साल का आधिकारिक समय हो, आप (अधिकारी) सुनिश्चित करें कि यह 10-15 साल तक अच्छी रहे.' 

मंत्री को एक अधिकारी से सड़क के 4 किलोमीटर लंबे हिस्से की मरम्मत और सड़क बंद होने के दौरान ट्रैफिक से कैसे निपटा जाता है, इसके बारे में पूछते हुए देखा गया. अधिकारी ने प्रवेश वर्मा को बताया कि काम एक लेन पर किया जाता है और दूसरे लेन को ट्रैफिक के लिए खोला गया रहता है. अधिकारी ने मंत्री को बताया कि हमारी कोशिश होती है, ज्यादा से ज्यादा काम रात के वक्त किया जाए. 

Advertisement

कूड़े का ढेर देख मंत्री आशीष सूद ने मांगा दिल्ली मेयर का इस्तीफा, देखें

शहरी विकास मंत्री आशीष सूद पंखा रोड के पास पड़े कूड़े के ढेर को साफ कराने के लिए खुद मौके पर पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि रेखा गुप्ता की सरकार और पीडब्ल्यूडी सड़कों पर अवैध कूड़ा और अवैध मलबा बर्दाश्त नहीं करेगी. हमारी मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि इस प्रकास के सभी मलबे और कूड़े के ढेर दिल्ली की सड़कों से तत्काल हटाए जाएं. पंखा रोड को भी लोग कूड़ा रोड कहने लग गए हैं. कूड़े के ढेर को हम हटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कूड़े को वापस इसकी हद में पहुंचाना नगर निगम का दायित्व बनता है. 

आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली नगर निगम से अनुरोध किया कि वह दिल्ली में जहां-तहां पड़े कूड़े के ढेरों को हटाए और साफ-सफाई का ध्यान रखे, क्योंकि दिल्ली की जनता ने यह काम AAP के नेतृत्व वाली नगर निगम को सौंपा है. बीजेपी सरकार के मंत्री आशीष सूद ने कहा कि अगर AAP के नेतृत्व में नगर निगम यह काम करने में अक्षम है, तो दिल्ली के उसे मेयर और पार्षदों को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

अस्पतालों की सेहत देखने पहुंचे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह, देखें क्या कमियां गिनाईं?

Advertisement

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह नजफगढ़ में जाफरपुर स्थित राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, 'अस्पताल के मौजूदा हालात बेहद खराब हैं. यहां डॉक्टरों की कमी है. एक बिल्डिंग जो 2020 से पहले बन जानी चाहिए थी, वह अब भी अधर में लटकी है. मैंने और इलाके की सांसद कमलजीत सहरावत ने तय किया है कि 3 महीने के अंदर हम इस अस्पताल को पूरी तरह बदल देंगे और यहां जो भी सुविधाएं नहीं हैं, वो मिलेंगी. हम 3 महीने बाद फिर यहां आएंगे और आपको दिखाएंगे कि यह अस्पताल कितना अच्छा काम कर रहा है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement