Advertisement

Delhi News: सीबीआई से बचने के लिए दूसरी मंजिल से कूदा GST अधिकारी, गिरफ्तार

बीआई के मुताबिक, गाजियाबाद के कौशांबी में डीजी जीएसटी में सीनियर इंटेलिजेंस अफसर के पद पर तैनात मोहित धनकर पर रिश्वत लेने के आरोप हैं. जब टीम उसके घर पर छापा मारने के लिए गई, तो वह घर की दूसरी मंजिल से कूद गया. लेकिन टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

प्रतीकात्मक प्रतीकात्मक
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST
  • GST अधिकारी पर 2 करोड़ की रिश्वत मांगने के आरोप
  • सीबीआई ने अधिकारी समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार

दिल्ली में एक जीएसटी अधिकारी सीबीआई की छापेमारी से बचने के लिए अपने घर की दूसरी मंजिल से कूद गया. हालांकि, इसके बाद भी वह बच नहीं पाया. उसे सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया है. सीबीआई के मुताबिक, जीएसटी अधिकारी पर रिश्वतखोरी का आरोप है.

सीबीआई के मुताबिक, गाजियाबाद के कौशांबी में डीजी जीएसटी में सीनियर इंटेलिजेंस अफसर के पद पर तैनात मोहित धनकर पर रिश्वत लेने के आरोप हैं. जब टीम उसके घर पर छापा मारने के लिए गई, तो वह घर की दूसरी मंजिल से कूद गया. लेकिन टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.  
 
सीबीआई के अधिकारी ने बताया कि मोहित धड़कन के साथ एक दलाल को भी गिरफ्तार किया है, जिसका नाम राकेश बताया जा रहा है. वह नरेला का रहने वाला है. आरोप है कि सीबीआई ने राकेश के पास से 60 लाख नकद बरामद किए गए हैं. 

Advertisement

घटना रविवार सुबह की है. सूत्रों के अनुसार, सीबीआई को शिकायत मिली थी की जीएसटी अधिकारी मोहित धनखड़ एक शख्स से दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांग रहा है. इसमें वह एक करोड़ रुपये लेने में कामयाब भी हो गया है. शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने धनकड के घर छापेमारी की और इसे दबोच लिया. मोहित धनखड़ पूठ खुर्द का रहने वाला है.  


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement