Advertisement

दिल्ली के टिकरी कला पीवीसी मार्केट में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियां मौके पर

फायर ब्रिगेड की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस समय 40 गाड़ियां मौके पर हैं. आग की विकराल लपटों पर काबू पाने की जद्दोजहद जारी है.

पीवीसी मार्केट में लगी भीषण आग पीवीसी मार्केट में लगी भीषण आग
तनसीम हैदर/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली ,
  • 11 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:46 AM IST
  • टिकरी कला में पीवीसी गोदाम में लगी आग
  • आग की लपटों पर काबू पाने की कोशिश जारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के टिकरी कला इलाके में रविवार की रात भीषण आग लग गई. पीवीसी मार्केट के अंदर पीवीसी गोदाम में आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं लेकिन आग की लपटें और भी विकराल होती गईं. फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियां मौके पर हैं. पीवीसी गोदाम में लगी भीषण आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक रविवार की रात करीब 8.35 बजे दिल्ली फायर सर्विस को एक कॉल मिली. फोन कॉल करने वाले ने फायर सर्विस को यह सूचना दी कि दिल्ली और हरियाणा के बॉर्डर पर स्थित टिकरी कला के पीवीसी मार्केट में आग लग गई है. आग मुख्य रूप से ओपन एरिया टाइप के गोडाउन में लगी और आसपास भी बड़े स्तर पर फैल रही है. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड ने तत्काल 10 गाड़ियां मौके पर भेज दीं.

आग को काबू करने की कोशिशें जारी

मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिश शुरू की लेकिन कोशिशें असफल रहीं. आग की लपटें विकराल होती चली गईं. फायर ब्रिगेड की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 26 गाड़ियां और मौके पर भेजी गईं. 36 गाड़ियां भी आग को काबू नहीं कर सकीं तो चार और गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं. फायर ब्रिगेड के करीब 200 कर्मचारी आग की विकराल लपटों पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

आगलगी की इस घटना में बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है लेकिन किसी की जान के नुकसान की खबर नहीं है. समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड के जवान आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं. आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. तेज हवा के कारण आग और फैल रही है जिसके कारण तीन दर्जन से अधिक गाड़ियों के लिए भी इसे काबू करना मुश्किल हो रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement