Advertisement

हौज काजी विवाद: MLA इमरान हुसैन के वीडियो पर बवाल, पुलिस बोली- जांच होगी

दिल्ली के हौज काजी विवाद मामले में एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन थाने के बाहर नजर आ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि ये वीडियो बवाल से एक घंटे के पहले का है और इसकी जांच की जाएगी.

AAP विधायक इमरान हुसैन (फाइल फोटो- फेसबुक) AAP विधायक इमरान हुसैन (फाइल फोटो- फेसबुक)
aajtak.in/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

दिल्ली के हौज काजी विवाद मामले में एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन थाने के बाहर नजर आ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि ये वीडियो बवाल से एक घंटे के पहले का है और इसकी जांच की जाएगी.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि थाने के बाहर विधायक जरूर पहुंचे थे, उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं बनती है. वीडियो देखकर जांच करेगे. थाने के बाहर सीसीटीवी लगा हुआ है, हम उसे भी फिर से देख लेंगे. बता दें, विवाद के बाद से ही विधायक इमरान हुसैन दोनों पक्षों में सुलह कराने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

बुधवार को भी दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन चांदनी चौक पहुंचे. उन्होंने कहा कि विवाद की रात मुस्लिम और हिंदू भाई एक साथ थाने पर बैठ थे और गले मिले थे. मैं भी वहां मौजूद था. यहां कोई दंगा नहीं चाहता है.

दरअसल, गली दुर्गा मंदिर के पास कुछ लड़के शराब पी रहे थे. उसी समय पास ही की एक गली में रहने वाला दूसरे समुदाय का लड़का वहां आया और अपनी स्कूटी पार्क करने लगा. पहले से मौजूद लड़कों ने उसे ऐसा करने से रोका, मगर जब वो लड़का नहीं माना तो नशे में धुत लड़के हाथापाई पर उतर आए. इसी झगड़े में लड़के के हाथ की हड्डी टूट गई. जैसे ही ये खबर घायल लड़के की गली तक पहुंची उसकी गली के लोग इकट्ठा हुए और शराब पी रहे लड़कों की जमकर पिटाई कर दी.

Advertisement

बस हालात यहीं से बिगड़ते चले गए. दोनों ही पक्ष के लोगों में मारपीट हुई जिसने बाद में पथराव का रूप ले लिया. बाद में रात में ही यहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया और दोनों ही तरफ के कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया.

दोनों तरफ से हुए पथराव में गली में मौजूद एक छोटे से मंदिर को नुकसान पहुंचा और मंदिर के कुछ शीशे भी टूट गए. सुबह ये खबर इलाके में आग की तरह फैली और कुछ हिंदू संगठन दुर्गा मंदिर वाली गली में धरने पर बैठ गए. वहीं, दूसरी तरफ दूसरे समुदाय के लोग भी लाल कुआं और बल्लीमारान की सड़कों पर इकट्ठा होकर नारेबाजी पर उतर आए.

दिल्ली में चांदनी चौक के हौज काज़ी इलाके में हालात अब सामान्य हो गए हैं. बीते दिनों यहां पार्किंग को लेकर हुआ झगड़ा सांप्रदायिक तनाव में बदल गया था. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को तलब किया है.

अमित शाह से मीटिंग के बाद पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इलाके में हालात अब सामान्य हैं. मजहबी हंगामे के मनसूबों को नाकाम करते हुए आज सुबह मंदिर में आरती की गई. इलाके में हालात अब सामान्य हैं. सुरक्षा के मद्देनजर, इलाके में भारी पुलिस बल भी तैनात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement