Advertisement

हौजकाजी: शोभायात्रा में दिखी अमन की तस्वीर, इमाम बोले- करेंगे स्वागत

दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर पहले तो स्थानीय लोगों ने माहौल को सुधारा और अब मंगलवार को मंदिर में मूर्ति की पुर्नस्थापना के बाद शोभायात्रा निकल रही है.

हौजकाजी इलाके में शोभायात्रा की तस्वीर (फोटो: Naresh Kumar) हौजकाजी इलाके में शोभायात्रा की तस्वीर (फोटो: Naresh Kumar)
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

राजधानी दिल्ली के हौजकाजी इलाके में बीते दिनों पार्किंग विवाद में हुए झगड़े ने इलाके का माहौल बिगाड़ने का काम किया. लेकिन दिल्ली वालों ने आपसी भाईचारे से सभी का दिल जीत लिया. दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर पहले तो स्थानीय लोगों ने माहौल को सुधारा और अब मंगलवार को मंदिर में मूर्ति की पुर्नस्थापना के बाद शोभायात्रा निकल रही है. शोभायात्रा के दौरान भी नज़ारे देखने वाले हैं, क्योंकि यहां मुस्लिम शहनाई बजा रहे हैं और कंधे से कंधा मिलाकर हिस्सा ले रहे हैं.

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली के हौजकाजी इलाके में आज शोभायात्रा निकल रही है. पूरे इलाके को सजाया गया है, टेंट लगा है, फूल लगे हैं. इस बीच एक तस्वीर सामने आई जिसने हर किसी का दिल जीत लिया, यहां शोभायात्रा मे इस्तेमाल किए जाने भगवा झंडे एक मुस्लिम की रिक्शा में रखकर लाए गए.

शोभायात्रा में ढोल नगाड़े भी बज रहे हैं और साथ ही साथ शहनाई की धुन भी सुनाई दे रही है. इस बीच शोभायात्रा को लेकर फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम का कहना है कि वो उसका स्वागत करेंगे. हालांकि, प्रशासन ने उन्हें सड़क पर जाकर स्वागत करने से मना किया है. उन्होंने कहा कि इलाके में किसी तरह का तनाव नहीं है.

बता दें कि मंगलवार को हौजकाजी इलाके के लाल कुआं दुर्गा मंदिर में प्रतिमाओं की पुनर्स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा होगी. इससे पहले यह शोभा यात्रा निकाली जा रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement