Advertisement

दिल्ली: दो महीने से बन रहा था हवा महल जैसा दिखने वाला स्ट्रक्चर, MCD बोला- हटाओ, नहीं तो तोड़ देंगे

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के व्यापारिक हब कहे जाने वाले चांदनी चौक में बाजार के रास्ते पर लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रही इमारत के मालिक ने इसके राजस्थानी कलाकृति वाले हिस्से को हटाना शुरू कर दिया है.

हवा महल जैसा स्ट्रक्चर हवा महल जैसा स्ट्रक्चर
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST
  • दिल्ली में बन रहा था हवा महल जैसा स्ट्रक्चर
  • एमसीडी ने स्ट्रक्चर को तोड़ने को कहा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के व्यापारिक हब कहे जाने वाले चांदनी चौक में बाजार के रास्ते पर लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रही इमारत के मालिक ने इसके राजस्थानी कलाकृति वाले हिस्से को हटाना शुरू कर दिया है. हालांकि, लगाते वक्त इसका उद्देश्य लोगों को संस्कृति और हैरिटेज के लिए जागरूक करना था, जबकि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने इमारत में किसी तरह के छेड़छाड़ ना कहे जाने की बात कहते हुए तोड़े जाने की चेतावनी दी थी.

Advertisement

किसी भी तरह के स्ट्रक्चरल चेंज में परिवर्तन ना करते हुए इसके मालिक को राजस्थानी कलाकृति तुरंत हटाने के बारे में कहा उत्तरी एमसीडी के द्वारा मालिक को नोटिस दिया गया. साथ ही यह भी कहा गया था कि न केवल वह इस सजावट को हटाए, बल्कि इमारत को उसकी पुरानी शक्ल में वापस भी लाए. ऐसा ना करने की दिशा में नॉर्थ एमसीडी की कार्रवाई होगी और पूरी इमारत को तोड़ दिया जाएगा. इससे पहले कि नॉर्थ एमसीडी का बुलडोजर चलता, मालिक ने खुद ही सजावट को हटाने की शुरुआत कर दी.

बता दें चांदनी चौक का पूरा इलाका शाहजहानाबाद डेवलपमेंट बोर्ड के तहत एक स्पेशल जोन है. ऐसे में इमारतों के साथ किसी भी तरीके की छेड़छाड़ करने की अनुमति नहीं दी गई है. इमारतों को उनके मूलभूत स्ट्रक्चर में रखते हुए सिर्फ उनको रिपेयर करवाया जा सकता है. 

Advertisement

ऐसा इसलिए ताकि पुरानी दिल्ली के क्षेत्र की जो हेरिटेज है उसे संजोकर रखा जाए. वहीं, यह सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि जब 2 महीने से काम चल रहा था तब इलाके के जूनियर इंजीनियर को इस बात की भनक क्यों नहीं लगी?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement