Advertisement

दिल्ली हाई कोर्ट ने बेटी के यौन उत्पीड़न के आरोपी को दी जमानत, दिया ये तर्क

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी एक पुलिस अधिकारी के साथ रह रही है जो फर्जी शिकायतें दर्ज कराने में उसकी मदद कर रहा है. याचिकाकर्ता को 21 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

दिल्ली हाई कोर्ट ने अपनी बेटी के यौन उत्पीड़न के आरोपी को जमानत दे दी है. जमानत देते हुए कोर्ट ने कहा कि वह इस बात से अपनी आंखें नहीं मूंद सकता कि लड़की के माता-पिता के बीच वैवाहिक विवाद है. कोर्ट ने यह भी कहा कि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि लड़की को बहला-फुसलाकर यह आरोप लगवाया गया हो.

Advertisement

जस्टिस विकास महाजन ने पाया कि लड़की चार साल से अधिक समय से अपनी मां के साथ रह रही है और FIR दर्ज करने में अत्यधिक देरी हुई है. कोर्ट ने कहा कि लड़की की मां और पिता ने एक-दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज कराईं और मां की पिछली शिकायतों में यौन उत्पीड़न की कथित घटनाओं का 'जरा भी संदर्भ नहीं है.'

कोर्ट ने एक हालिया आदेश में कहा, 'निस्संदेह, आरोप गंभीर हैं, लेकिन यह अदालत इस तथ्य से अपनी आंखें बंद नहीं कर सकती कि पीड़िता के माता-पिता के बीच वैवाहिक विवाद है. लिहाजा इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि शिकायतकर्ता ने अपनी अभिरक्षा में मौजूद नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर याचिकाकर्ता पर झूठा आरोप लगवाया हो.'

याचिकाकर्ता व्यक्ति ने जमानत मांगते हुए अदालत को बताया कि उसके और पत्नी के बीच वैवाहिक विवाद है और लगभग 15 साल की उसकी बेटी अपनी मां के साथ रह रही है जबकि 10 साल का बेटा उसकी अभिरक्षा में है.

Advertisement

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी एक पुलिस अधिकारी के साथ रह रही है जो फर्जी शिकायतें दर्ज कराने में उसकी मदद कर रहा है. याचिकाकर्ता को 21 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

कथित घटनाएं 2019-2022 में हुईं, शिकायत पहली बार 2023 में ही की गई थी, अदालत ने कहा कि जाहिर है, FIR दर्ज करने में अत्यधिक देरी हुई है.

कोर्ट ने कहा कि यदि सुनवाई उचित समय के भीतर समाप्त होने की संभावना नहीं है तो आरोपी को अनिश्चित काल तक हिरासत में नहीं रखा जा सकता है.

मौजूदा मामले में अदालत ने कहा, जांच पूरी हो गई है और आरोप पत्र दायर किया गया है लेकिन मुकदमे के निष्कर्ष में समय लगने की संभावना है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement