Advertisement

दिल्ली: मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, MCD ने जारी कर दिया एजेंडा

दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद आगे की प्रक्रिया तेज हो गई है. गुरुवार को एमसीडी ने मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव का एजेंडा भी जारी कर दिया है, जिसमें पहले मेयर, फिर डिप्टी मेयर और आखिर में स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्य चुने जाएंगे. एमसीडी ने बैलट पेपर का प्रकाशन भी नए सिरे से करवा लिया है. एमसीडी चुनाव के परिणाम 7 दिसंबर को आए थे.

दिल्ली में मेयर चुनाव पहले 6 जनवरी को होना था. लेकिन भाजपा और आप के बीच हंगामे के कारण टल गया था. (फोटो- पीटीआई) दिल्ली में मेयर चुनाव पहले 6 जनवरी को होना था. लेकिन भाजपा और आप के बीच हंगामे के कारण टल गया था. (फोटो- पीटीआई)
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की याचिका पर आज यानी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. MCD में मेयर का चुनाव कराने के लिए AAP की उम्मीदवार डॉ. शैली ओबेरॉय की ओर से याचिका दायर की गई है. डॉ. शैली ओबेराय ने सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी के जरिए याचिका दायर की है. वहीं, MCD ने मेयर चुनाव कराए जाने के लिए एजेंडा जारी कर दिया है.

Advertisement

बता दें कि 6 और 24 जनवरी को सदन में लगातार हंगामा और मारपीट के बाद दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव अब 6 फरवरी को होगा. दिल्ली नगर निगम की साधारण बैठक हर महीने में एक बार होती है, लेकिन ऐसा पहली बार होगा, जब महज एक बैठक में मेयर को नहीं चुना जा सका और इसके लिए तीसरी बैठक बुलानी पड़ी.

आखिरी में स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य चुने जाएंगे

एमसीडी ने एजेंडा भी जारी कर दिया है, जिसमें पहले मेयर, फिर डिप्टी मेयर और आखिर में स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्य चुने जाएंगे. एमसीडी ने बैलट पेपर का प्रकाशन भी नए सिरे से करवा लिया है. एमसीडी चुनाव के परिणाम 7 दिसंबर को आए थे.

बीजेपी को सता रहा है ये डर

6 फरवरी को मेयर चुनने की तीसरी बैठक के पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने एक-दूसरे पर पिछली दो बैठकों के लिए हंगामे का ना सिर्फ जिम्मेदार ठहराया बल्कि मेयर ना चुने जाने के पीछे आरोप प्रत्यारोप लगाए. बीजेपी को डर सता रहा है कि 134 सीटें पाकर बहुमत में रहने वाली आम आदमी पार्टी मेयर और उपमहापौर के चुनाव के बाद स्टैंडिंग कमेटी के चुने जाने वाले 6 सदस्यों के चुनाव में हंगामा कर सकती है. 

Advertisement

AAP को स्टैंडिंग कमेटी में बीजेपी के गेम प्लान का खतरा

सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी को लगता है कि 104 सीटें जीतने वाली बीजेपी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में जोड़-तोड़ कर सकती है. लिहाजा हंगामे के आसार बने रहेंगे. सबसे बड़ा काम 250 निर्वाचित पार्षदों की शपथ था जो कि 24 जनवरी को पूरा हो चुका है. अब मेयर चुनाव की प्रक्रिया ही बाकी रह गई है, जिसमें ज्यादा समय नहीं लगने की संभावना है.

दिल्ली में 6 फरवरी को होगा MCD मेयर का चुनाव

दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा उपराज्यपाल से 6 फरवरी की तारीख तय करने की सिफारिश की गई थी. अब अगामी सोमवार को मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव के लिए पार्षद मतदान करेंगे. एमसीडी ने बैठक फिर से बुलाने के लिए 10 फरवरी की तारीख प्रस्तावित की थी, जबकि आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने तीन विकल्पों के रूप में 3, 4 और 6 फरवरी का सुझाव दिया था. जिसे मानते हुए उपराज्यपाल ने 6 फरवरी तारीख तय की है. 

इससे पहले दो बार 6 जनवरी और 24 जनवरी को आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्षदों के बीच तीखी नोकझोंक के बीच सत्र स्थगित हो गया था. जिसके बाद आप की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने समयबद्ध तरीके से मेयर का चुनाव कराने की मांग को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement