Advertisement

दिल्लीवालों को मिलेगी गर्मी से राहत, आज आंधी-बारिश के आसार

भारतीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'यहां देर शाम को हल्की बारिश के साथ आंधी आने और तेज हवाएं चलने की संभावना है.' अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 44.4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

दिल्लीवालों को आज तपती गर्मी से राहत मिल सकती है. राष्ट्रीय राजधानी में आज शाम को आंधी और हल्की बारिश आने के आसार हैं. यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

भारतीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'यहां देर शाम को हल्की बारिश के साथ आंधी आने और तेज हवाएं चलने की संभावना है.' अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 44.4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

Advertisement

सुबह 8.30 बजे वायुमंडल में आद्र्रता का स्तर 57 प्रतिशत दर्ज किया गया. वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

केरल में मॉनसून की दस्तक

मॉनसून ने इस बार बिना इंतजार कराए 28 मई की रात तटीय केरल पर दस्तक दे दी है. जहां मौसम विभाग का आंकलन था कि मॉनसून इस साल सामान्य रहने के साथ-साथ 1 जून को केरल के तटीय इलाकों में दस्तक दे देगा, मॉनसून के तीन दिन जल्द आने से देशभर में लोगों को राहत पहुंची है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि सामान्य मॉनसून और समय से पहले आया मानसून इस साल खरीफ फसल के लिए वरदान साबित होगा और इसके साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम करेगा.

Advertisement

गौरतलब है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून देश में कुल बारिश का 70 फीसदी रहता है और देश की 2.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए बारिश के तौर पर रक्तसंचार का काम करता है.

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 1 जून तक समूचे केरल, तटीय कर्नाटक , सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और नगालैंड समेत मणिपुर, मेजोरम और त्रिपुरा में तेज बारिश देखने को मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement