
Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल्द भीषण गर्मी से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी जारी है और आने वाले दिनों में पारा और बढ़ेगा. राजधानी दिल्ली में हीट वेव भी कहर बरपा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिन दिल्लीवासियों पर और भारी पड़ने वाले हैं.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. शनिवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी, जबकि रविवार को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हीट वेव अपना कहर बरपाती रहेगी.
इसके बाद, 11 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके बाद, दो दिनों तक अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट जरूर आएगी और पारा 39 डिग्री सेल्सियस रह जाएगा. हालांकि, एक बार फिर से 14 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस होने की उम्मीद है.
आज इन राज्यों में बारिश के आसार
वहीं, दिल्ली के बाहर के राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ आदि के कुछ हिस्सों में हीट वेव चलती रहेगी. ऐसा माना जा रहा है कि तपती गर्मी से जल्द राहत मिलने वाली नहीं है. skymetweather के अनुसार, कर्नाटक, महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार आदि में हल्की बारिश होने के आसार हैं.