Advertisement

दिल्ली सरकार को हाई कोर्ट का आदेश, हर भूखे को बिना ई-कूपन के भी मिले राशन

दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को निर्देश दिया है कि ई-कूपन न होने की सूरत में भी किसी को राशन देने से इनकार नहीं किया जा सकतता. ई-कूपन की वजह से जरूतमंदों को राशन नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में व्यवस्था को बदलना जरूरी है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (तस्वीर- पीटीआई) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (तस्वीर- पीटीआई)
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

  • नौकरशाही के चलते जनता हो रही परेशान
  • जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा है राशन
  • भूखे को राशन देने से मना नहीं किया जा सकता

दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को निर्देश दिया है कि दिल्ली में बिना किसी 'ई-कूपन' के हर जरूरतमंद व्यक्ति को राशन दिया जाए. कोर्ट ने कहा कि नौकरशाही में ई-कूपन उपज जैसी व्यवस्था के चलते अगर जरूरतमंदों को राशन नहीं मिल पा रहा है तो व्यवस्था को बदलने की जरूरत है.

दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि वह हर राशन की दुकान पर एक शिकायत बॉक्स भी लगवाए. कोर्ट ने सरकार को निर्देश देते हुए कहा है कि दिए गए हेल्पलाइन नंबर काम कर रहे हों, यह भी सरकार सुनिश्चित करे.

Advertisement

नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट 2013 के सेक्शन 14, 15, 16 और 28 के तहत किसी भी ऐसे व्यक्ति को राशन के लिए मना नहीं किया जा सकता जो भूखा है, खासतौर से किसी भी तकनीकी आधार पर ऐसा किया जाना भी गलत है.

हर दिन अपडेट हो राशन वितरण की जानकारी

हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से कोर्ट के आदेशों की पालन कराने से जुड़ी रिपोर्ट भी दाखिल करने के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने कहा है कि सब डिविजनल मजिस्ट्रेट हर एक राशन की दुकान में राशन के वितरण को लेकर सभी जानकारियां हर दिन अपलोड करें.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

महामारी के वक्त भूखे न सोने पाएं लोग

कोर्ट ने आदेश किया कि शुक्रवार तक दिल्ली सरकार की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में इसका विज्ञापन भी दिया जाए कि हर जरूरतमंद को राशन की दुकान से राशन दिया जाएगा. जिससे कोविड-19 के इस समय में कोई भी भूखा ना रहे. कोर्ट ने साफ किया है कि राशन की दुकानों से किसी भी भूखे व्यक्ति को बिना राशन दिए वापस नहीं भेजा जा सकता. इसके अलावा सरकार उन अधिकारियों के नाम भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड करें जिनसे आम लोगों को समस्या होने पर संपर्क किया जा सके.

Advertisement

गरीबों को कैसे मिलेगा बिना ई कूपन के राशन?

दिल्ली सरकार की तरफ से राशन देने के लिए ही कूपन की व्यवस्था लागू की गई थी लेकिन कोर्ट में याचिकाकर्ता की तरफ से कहा गया कि जो व्यक्ति गरीब है उसके पास अगर फोन नहीं है तो वह राशन कैसे प्राप्त कर सकता है. ई-कूपन के लिए स्मार्ट मोबाइल फोन का होना जरूरी है, इंटरनेट फोन की जरूरत है, जिससे एक ओटीपी जनरेट हो सके. इसके अलावा उसके परिवार की तस्वीरों को भी अपलोड करने की जरूरत है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें..

आधार की कॉपी लगाना बेहद जरूरी है क्योंकि इन तमाम औपचारिकताओं के बाद ही ई-कूपन जारी होता है. ऐसे में जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है या स्मार्टफोन नहीं है उनको राशन की दुकानों से बिना राशन दिए ही वापस भेजा जा रहा है.

जनहित याचिका पर दिल्ली सरकार ने लिया फैसला

दिल्ली हाई कोर्ट ने यह आदेश एनजीओ रोजी-रोटी अधिकार अभियान की जनहित याचिका पर दिया है. याचिका में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के को लागू कराने, और आम लोगों की समस्याओं के लिए कमेटी के गठन की मांग की गई थी.

याचिका में बताया गया था कि नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के प्रावधानों का पालन खुद राशन की दुकान चलाने वाले नहीं कर रहे हैं काम के घंटों के दौरान भी राशन की दुकानें बंद रहती हैं.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

याचिका में कहा गया था कि लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है और ना ही सरकार की तरफ से यह तय किया गया है कि लोगों की समस्याओं के लिए किसकी जिम्मेदारी तय की जाए. नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के प्रावधानों का पालन कराना संविधान के आर्टिकल 21 के तहत कोविड-19 जैसी महामारी के समय में अनिवार्य है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement