Advertisement

HC ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, कहा- विज्ञापन के लिए पैसे हैं, सैलरी देने को नहीं

दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने फैसले में दिल्ली की सभी एमसीडी को भी निर्देश दिए हैं कि वह अपने खर्चों का पूरा ब्यौरा सार्वजनिक करें. हाईकोर्ट में आज की सुनवाई के दौरान साफ किया कि दिल्ली सरकार से एमसीडी को मिलने वाला पैसा सिर्फ एमसीडी कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन देने के लिए इस्तेमाल किया जाए.

दिल्ली हाईकोर्ट दिल्ली हाईकोर्ट
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST
  • 'हम CAG से भी मामले में जांच का आदेश दे सकते हैं'
  • 'दिल्ली सरकार 2 हफ्ते में सैलरी का फंड मुहैया कराए'
  • महामारी के दौर में 216 करोड़ रुपये क्यों काटेः हाईकोर्ट

एमसीडी कर्मचारियों की सैलरी नहीं मिलने से जुड़ी याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई है. हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि आपके पास विज्ञापन पर खर्च करने के लिए पैसा है लेकिन एमसीडी के गरीब कर्मचारियों को देने के लिए नहीं.

हाईकोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि हम CAG को भी इस मामले में जांच करने के आदेश दे सकते हैं. साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिए हैं कि 2 हफ्ते के भीतर वह एमसीडी को फंड मुहैया कराए जिससे कर्मचारियों की तनख्वाह दी जा सके.

Advertisement

बजट से पैसे क्यों काटेः कोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली की सभी एमसीडी को भी निर्देश दिए हैं कि वह अपने खर्चों का पूरा ब्यौरा सार्वजनिक करें. हाईकोर्ट में आज गुरुवाई की सुनवाई के दौरान साफ कहा गया कि दिल्ली सरकार से एमसीडी को मिलने वाला पैसा सिर्फ एमसीडी कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन देने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान एमसीडी की तरफ से दिल्ली सरकार से लोन लिए गए थे जिनको हर साल एमसीडी की तरफ से चुकाया जाता है, लेकिन पिछले 2 साल से उसको माफ किया जा रहा था. लेकिन कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली सरकार ने 216 करोड़ रुपये का लोन माफ करने के बजाए बजट से काट लिया.

हाईकोर्ट ने आज निर्देश दिया है कि महामारी के दौरान जब सब सरकारें लोन माफ कर रही हैं तो दिल्ली सरकार ने 216 करोड़ रुपये बजट से क्यों काटे, कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि इसे वापस किया जाए.

Advertisement

17 फरवरी को अगली सुनवाई 
कोर्ट के द्वारा जब ऑर्डर लिखवाया जा रहा था तो दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि दिल्ली सरकार पर टिप्पणियां ना लिखवाई जाए. लेकिन कोर्ट ने कहा कि अगर ऐसा ही आगे भी चलता रहा तो आम जनता नेताओं का गला काट देगी. महामारी में काम करने वाले एमसीडी कर्मचारियों की पिछले कई महीने की तनख्वाह पेंडिंग है, किसी को जुलाई तो किसी को अगस्त के बाद से तनख्वाह नहीं दी गई है.

देखें: आजतक LIVE TV

हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई अब 17 फरवरी को करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि मामले की सुनवाई वर्चुअल माध्यम से होगी, लेकिन एमसीडी कर्मचारियों की परेशानी रियल है. दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि 2 हफ्ते के भीतर एमसीडी को फंड ट्रांसफर करें और अक्टूबर 2020 तक की एमसीडी कर्मचारियों की तनख्वाह उनको दी जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement