Advertisement

दिल्ली में बिक रहे मास्क मानदंडों की शर्तों पर खरे उतरते हैं? HC का केजरीवाल सरकार से सवाल

याचिकाकर्ता का कहना है कि इस तरह के डिजाइन और मास्क पहनने का चलन काफी बढ़ गया है, लेकिन ये डिजाइनर मास्क सिंगल लेयर के हैं और यह करोना के संक्रमण को रोकने में या सुरक्षा देने में सक्षम नहीं हैं.

मास्क की क्वालिटी को लेकर कोर्ट का सरकार से सवाल ( फोटो-गैटी इमेज-सांकेतिक) मास्क की क्वालिटी को लेकर कोर्ट का सरकार से सवाल ( फोटो-गैटी इमेज-सांकेतिक)
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST
  • डिजाइनर मास्क को लेकर बवाल
  • डिजाइनर मास्क के खिलाफ याचिका
  • कोर्ट का सरकार से मास्क की क्वालिटी पर सवाल

कोरोना से बचाव के लिए आज की तारीख में सबसे पहले किसी चीज की जरूरत पड़ती है तो वो है मास्क. और लोगों की इसी जरूरत को पूरा करने के लिए लगातार बड़ी संख्या में मास्क बनकर बाजार तक पहुंच रहे हैं. लेकिन बाजार में पहुंचने वाले सभी मास्क क्या कोरोना से बचाव के लिए सक्षम हैं? इसी सवाल को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि क्या दिल्ली के बाजारों में बिक रहे मास्क निर्धारित कानून और मानदंडों की शर्तों पर खरे उतर रहे हैं. कोर्ट ने सरकार से यह भी पूछा है कि बाजार में सभी मास्क की बिक्री क्या कानून के दायरे में रहकर की जा रही है?

Advertisement

दरअसल हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई गई है जिसमें कहा गया है कि कोरोना होने के बाद ड्रेस से मैच करने वाले डिजाइनर मास्क बाजार में बड़ी संख्या में बेचे जा रहे हैं.

याचिकाकर्ता का कहना है कि इस तरह के डिजाइन और मास्क पहनने का चलन काफी बढ़ गया है लेकिन ये डिजाइनर मास्क सिंगल लेयर के हैं और यह करोना के संक्रमण को रोकने में या सुरक्षा देने में सक्षम नहीं हैं.

क्लिक करें- Corona: दिल्ली सरकार को HC का आदेश- राशन पॉलिसी को जल्द अंतिम रूप दिया जाए 

डिसाइनर मास्क मतलब कोरोना से कम सुरक्षा?

हालांकि इस याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि बाजार में जो मास्क बिक रहे हैं उसको लेकर बीआईएस ने पहले ही मानक तय किए हुए हैं. लिहाजा इस याचिका पर सुनवाई नहीं की जानी चाहिए और उसको खारिज किया जाए. लेकिन याचिकाकर्ता का तर्क था कि मास्क को लेकर कानून भले ही हो, लेकिन उनका पालन नहीं किया जा रहा है और ना मानक के अनुसार मास्क बनाकर बाजार में लाए जा रहे हैं.

इसके अलावा बी आई एस के मानकों के मुताबिक जो मास्क नहीं बने हैं उनकी बिक्री भी बाजारों में धड़ल्ले से हो रही है. लिहाज़ा सरकार से उसका पालन सुनिश्चित करने का दिशा निर्देश दिया जाना चाहिए. कोर्ट ने इस मामले में सरकार से जवाब दाखिल करने को कहा है और इस मामले की सुनवाई 4 जून तक के लिए टाल दी है.

Advertisement

 

कोर्ट की तरफ से दिल्ली सरकार को कई निर्देश

बता दें कि इस समय कई मद्दों को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से राज्य की सरकार से जवाब मांगे गए हैं. एक तरफ इस डिजाइनर मास्क वाले मुद्दे पर तो सरकार को जवाब देना ही है, इसके अलावा कोर्ट की तरफ से सरकार को कहा गया है कि उन्हें अब से कोविड हेल्पलाइन नंबरों को अखबार में प्रकाशित भी करवाना होगा और उसी जरिए से लोगों के बीच जागरूकता अभियान को भी चलाना होगा. कोर्ट ने साफ कर दिया है कि कोरोना काल में किसी भी आम इंसान को मदद के लिए दर-दर ना भटकना पड़े. इस मामले में भी सरकार को अगली सुनवाई के दौरान अपना जवाब दाखिल करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement