Advertisement

दिल्ली HC ने खारिज की लॉकडाउन की याचिका, कहा- फैसला लेने में सरकार सक्षम

दिल्ली हाई कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन लगाने की गुहार लगाई गई थी. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहा कि इस मामले में ना तो कोर्ट के दखल की जरूरत है और ना ही इस याचिका पर सुनवाई की. 

दिल्ली हाईकोर्ट (फाइल फोटो) दिल्ली हाईकोर्ट (फाइल फोटो)
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST
  • दिल्ली हाईकोर्ट में लॉकडाउन के लिए याचिका खारीज
  • याचिकाकर्ता से पूछा क्या कोर्ट के पास है यह अधिकार

दिल्ली हाई कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन लगाने की गुहार लगाई गई थी. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहा कि इस मामले में ना तो कोर्ट के दखल की जरूरत है और ना ही इस याचिका पर सुनवाई की. 

कोर्ट ने याचिकाकर्ता से सवाल पूछ लिया कि क्या हाई कोर्ट लॉकडाउन लगाने के निर्देश राज्य में जारी कर सकता है? कोर्ट ने आगे कहा कि किसी राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसला सरकार द्वारा लिया जाता है, इसके लिए बकायदा पॉलिसी डिसीजन होता है. ऐसे मामलों में सरकार को भी तय करना होता है कि किस स्थिति से निपटने के लिए राज्य में क्या लागू किया जाए और क्या नहीं. 

Advertisement

देखें आजतक LIVE TV

याचिकाकर्ता का तर्क था कि दिल्ली में हर रोज मरने वाले लोगों की संख्या का आंकड़ा तो बढ़ ही रहा है. साथ ही कोरोना से संक्रमित लोगों की तादाद भी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में दिल्ली में कोरोना की थर्ड वेब पर लगाम लगाने के लिए राजधानी में लॉकडाउन लगाने की सख्त जरूरत है. 

लेकिन, कोर्ट याचिकाकर्ता के तर्क से सहमत नहीं दिखा. कोर्ट का मानना था कि लॉकडाउन लगाने या न लगाने से जुड़ा फैसला लेने के लिए दिल्ली सरकार सक्षम है, ऐसे में इस मामले में दिल्ली कोर्ट को दखल देने की जरूरत नहीं है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement