Advertisement

पराली जलाने से जुड़ी याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट का सुनवाई से इनकार

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट पहले से इसी तरह के मुद्दे पर सुनवाई कर रहा है. साथ ही 16 अक्टूबर को एक कमिटी भी गठित कर दी गई है.

पराली जलाते हुए लोग (फोटो- पीटीआई) पराली जलाते हुए लोग (फोटो- पीटीआई)
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST
  • दिल्ली हाईकोर्ट में पराली जलाने से जुड़ी याचिका
  • दिल्ली हाईकोर्ट का याचिका पर सुनवाई से इनकार
  • याचिका में पराली जलाने पर रोक लगाने की मांग

दिल्ली और इसके पड़ोसी राज्यों में सर्दियों के मौसम आने के साथ ही प्रदूषण भी काफी बढ़ जाता है. वहीं इस प्रदूषण के लिए सरकारें पराली जलाने को भी एक बड़ी वजह मानती हैं. इस बीच पराली जलाने से जुड़ी याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार कर दिया है.

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट पहले से इसी तरह के मुद्दे पर सुनवाई कर रहा है. साथ ही 16 अक्टूबर को एक कमिटी भी गठित कर दी गई है. ऐसे में मामले में सामानंतर सुनवाई करना सही नहीं होगा. इसके चलते दिल्ली हाईकोर्ट ने पराली जलाने से जुड़ी याचिका पर सुनवाई नहीं की.

Advertisement

वहीं इस याचिका में पराली जलाने पर रोक की मांग की गई थी. साथ ही तत्काल कदम उठाने के लिए अनुरोध किया गया था. याचिका में कोरोना वायरस के खतरे का भी जिक्र किया गया था. याचिका में पराली जलाने के कारण होने वाले प्रदूषण से कोरोना की समस्या बढ़ने की आशंका भी जताई गई है.

देखें: आजतक LIVE TV

दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिका में कहा गया था कि दिल्ली के पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने पर रोक के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं. साथ ही कहा गया था कि इससे कोरोना वायरस से जुड़ी समस्याएं और ज्यादा बढ़ सकती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement