Advertisement

दिल्ली: कोयला संकट दूर करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने की बड़ी बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में कई मंत्री और सचिव शामिल थे. बैठक में कोयले की सप्लाई चेन के बारे में भी चर्चा की गई.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह. (File Photo) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह. (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST
  • देशभर में कोयला संकट से घंटों हो रही बिजली कटौती
  • गृह मंत्री ने समीक्षा बैठक में अफसरों को दिए निर्देश

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को एक बड़ी बैठक की. इसमें देश में कोयले की किल्लत दूर करने के लिए चर्चा की गई. अमित शाह ने कोयला संकट पर शाम करीब 4 बजे उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में कई मंत्री और सचिव शामिल थे. मीटिंग में वर्तमान स्थिति और कोयले की उपलब्धता और इसकी सुचारू आपूर्ति के बारे में समीक्षा की गई.

Advertisement

देशभर में कोयला संकट, घंटों की जा रही कटौती

देशभर में कोयला संकट की वजह से बिजली की किल्लत देखने को मिल रही है. कई प्रदेशों में बिजली कटौती की जा रही है. ऐसे में आम जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस संकट को दूर करने के लिए रेलवे भी पूरी ताकत के साथ लगा है. रेलवे ने ट्रेनों की 753 ट्रिप्स को कैंसिल कर दिया है, ताकि कोयला लेकर जा रहीं ट्रेनों को कोई भी देरी ना हो. ट्रेनों की ये ट्रिप्स 10 दिनों तक की अनुमानित अवधि के लिए स्थगित होने की संभावना है. सप्लाई चेन में कुल 533 कोयला रेक को ड्यूटी पर लगाया गया है.

दिल्ली में बिजली की डिमांड बढ़ने लगी

इधर, दिल्ली में गर्मी के साथ बिजली की डिमांड बढ़ी है. सोमवार दोपहर करीब 3.34 बजे दिल्ली में बिजली की सबसे ज्यादा डिमांड 6,194 मेगावॉट दर्ज की गई. यह मई के पहले सप्ताह में बिजली की सबसे ज्यादा डिमांड है. इससे पहले अप्रैल में भी दिल्ली में बिजली डिमांड का पीक देखा गया. अप्रैल में अब तक का सबसे हाईलेवल 6,197 मेगावॉट दर्ज किया गया था.

Advertisement

हरियाणा में स्कूलों का समय बदला

वहीं, गर्मी के बीच हरियाणा सरकार ने 4 मई से सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया है. प्रदेश में सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक स्कूल खोले जाएंगे. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement