Advertisement

सेक्स स्कैंडल पर सियासी घमासान, आज CM आवास के बाहर BJP का प्रदर्शन

दिल्ली में विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से अपने मंत्रियों के बड़े नैतिक पतन की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए त्यागपत्र की मांग की है.

स्कैंडल में फंसे महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार स्कैंडल में फंसे महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

मंत्री के सेक्स स्कैंडल से दिल्ली सरकार में हड़कंप मच गया है. सेक्स सीडी सामने आने के बाद जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार को हटा दिया है, वहीं विपक्ष ने तीखे तेवर अपना लिए हैं. बीजेपी गुरुवार सुबह 10:15 बजे सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करने वाली है. पार्टी ने मांग की है कि संदीप कुमार समेत महिलाओं के खि‍लाफ अपराध में आरोपी सभी विधायकों का विधानसभा से निष्कासन किया जाए.

Advertisement

दिल्ली में विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से अपने मंत्रियों के बड़े नैतिक पतन की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए त्यागपत्र की मांग की है. गुप्ता ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्री ने खुद ही महिलायों को सेक्स स्कैंडल मे फंसाकर अनैतिकता की सभी हदें पार कर दीं, जबकि केजरीवाल अपने मंत्रियों को हीरा बताते थकते नहीं थे.


गुप्ता ने कहा, 'दिल्ली को शर्मसार करने वाले सेक्स सकैंडेल के लिए मंत्री को मंत्रिमंडल से निकलना ही काफी नहीं है. उन्हें पार्टी से भी निकालना चाहिए. सभी भ्रष्ट मंत्री अभी भी पार्टी की शोभा बने हुए हैं. केजरीवाल और सिसोदिया जल्दी कार्रवाई करने पर बिना शर्म अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, लेकिन आज तक दागी निकले किसी भी मंत्री को पार्टी से नहीं निकाला गया.'

ऐसे लोगों को पार्टी से क्यों नहीं निकालते: माकन
दूसरी ओर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने सवाल किया कि ऐसे लोगों को मंत्री किसने चुना है? उन्होंने कहा, 'अब जब ऐसे लोग पकड़े जा रहे हैं तो केजरीवाल उन्हें हटाने का क्रेडिट ले रहे हैं.' माकन ने ट्वीट कर कहा कि 'आप' के 6 में से 3 मंत्री दागी साबित हुए हैं. फर्जी डिग्री, करप्शन और अनैतिक काम में संलिप्त रहने वालों को मंत्री किसने बनाया? माकन ने केजरीवाल से यह भी पूछा कि आखिर क्या मजबूरी है जिसकी वजह से केजरीवाल ने फर्जी डिग्री वाले और करप्शन वाले लोगों को पार्टी से नहीं निकाला है? अब क्या केजरीवाल संदीप कुमार को पार्टी से निकालेंगे?

Advertisement

संदीप को बख्शा न जाए: मालिवाल
सेक्स स्कैंडल पर DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि सार्वजानिक जीवन जीने वालों का व्यक्तिगत जीवन साफ होना चाहिए. उन्होंने कहा कि संदीप कुमार जैसे लोगो को बिलकुल नहीं बख्शा जाना चाहिए.

दूसरी ओर, 'आप' विधायक अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि संदीप पर जो कार्रवाई होनी चाहिए थी, बिना देरी के वह हुई भी. आम आदमी पार्टी में कोई संदीप का बचाव नहीं कर रहा है. 'आप' तो सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस को उसका असली चेहरा दिखा रही है. लांबा ने ट्वीट में कहा कि दूसरे दलों की तरह गलती पर कभी सफाई देकर तो कभी छुपाकर बचाया नहीं जाता, इसलिए 'आप' में हम सुरक्षित हैं.

दागी लोग अब भी 'आप' विधायक क्यों: स्वराज अभियान
दूसरी ओर, स्वराज अभियान ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि AAP विधायकों का ऐसे कामों में लिप्त होना दुर्भाग्यपूर्ण है. स्वराज अभियान ने कहा कि पंजाब में भी पार्टी नेताओं पर इसी तरह की शिकायतें आ रही हैं. क्या पार्टी टीवी चैनल पर खबर चलने के बाद कदम उठाएगी? अब राजनीति सीडी पर होगी? पार्टी से तो बीजेपी, कांग्रेस भी निकालती हैं, फिर बीजेपी कांग्रेस और AAP में क्या फर्क हुआ? योगेंद्र यादव ने कहा कि जिस मकसद से अलग राजनीति की बात आम आदमी पार्टी करती थी, वो विफल साबित हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement