Advertisement

DUSU चुनाव के नतीजे घोषित करने की हाईकोर्ट ने दी इजाजत

दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के एलेक्शन ऑफिसर को छात्र संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव का परिणाम घोषित करने की इजाजत दे दी है. हाईकोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश को संशोधित करते हुए आज ऐसा फैसला दिया है. पिछले हफ्ते के अपने अंतरिम आदेश में हाईकोर्ट ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ यानि डूसू चुनाव में अध्यक्ष पद के परिणाम जारी करने पर रोक लगाने के साथ-साथ इसे सीलबंद लिफाफे में रखने का निर्देश दिया था.

दिल्ली हाईकोर्ट दिल्ली हाईकोर्ट
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के एलेक्शन ऑफिसर को छात्र संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव का परिणाम घोषित करने की इजाजत दे दी है. हाईकोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश को संशोधित करते हुए आज ऐसा फैसला दिया है. पिछले हफ्ते के अपने अंतरिम आदेश में हाईकोर्ट ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ यानि डूसू चुनाव में अध्यक्ष पद के परिणाम जारी करने पर रोक लगाने के साथ-साथ इसे सीलबंद लिफाफे में रखने का निर्देश दिया था.

Advertisement

गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक अर्जी लगाई थी. अर्जी में हाईकोर्ट ने डूसू अध्यक्ष पद का परिणाम जारी करने पर लगी रोक को हटाने की मांग की थी. डीयू ने हाईकोर्ट को बताया कि चुनाव ईवीएम मशीन से हो रहे हैं. ऐसे में अध्यक्ष पद को छोड़कर बाकी पदों की मतगणना संभव ही नहीं है. इसके बाद हाईकोर्ट ने डूसू चुनाव के बाकी पदों के साथ-साथ अध्यक्ष पद के चुनाव परिणाम को भी जारी करने की इजाजत दे दी.

हालांकि हाईकोर्ट ने कहा है कि भले ही परिणाम जारी हो जाए, लेकिन यह एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रॉकी तुसीद की तरफ से दाखिल इस याचिका के कोर्ट से आने वाले अंतिम फैसले पर निर्भर करेगा. तुसीद ने हाईकोर्ट में डीयू के निर्वाचन अधिकारी के डूसू अध्यक्ष पद के लिए अपना नमांकन रद्द करने के फैसले को कोर्ट में चुनौती दी है.

Advertisement

इस मामले में हाईकोर्ट ने 8 सितंबर को अंतरिम आदेश देते हुए एनएसयूआई उम्मीदवार रॉकी तुसीद को चुनाव लड़ने की इजाजत दे दे थी. साथ ही इस पद के चुनाव परिणाम को जारी करने पर रोक लगा दी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement