Advertisement

दिल्ली: मार्च में टूटे गर्मी के सारे रिकॉर्ड, कई इलाकों में 40 डिग्री तक पहुंचा तापमान

Delhi Weather updates: दिल्ली में 21 और 22 मार्च को तेज हवाओं का भी पूर्वानुमान है. इससे अधिकतम तापमान 1-2 डिग्री सेल्सियस गिर कर 35 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST
  • अगले सात दिन तक बढ़ता रहेगा तापमान
  • दिल्ली में अभी बारिश के आसार नहीं हैं

देश की राजधानी दिल्ली में मार्च के महीने में ही गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. रविवार को दिल्ली में इस सीजन का सबसे अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के सफदरजंग और लोदी रोड में 38.3 रविवार को डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य तापमान से 7 डिग्री ज्यादा है.

Advertisement

वहीं, पीतमपुरा इलाके में अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो लगभग 40 डिग्री सेल्सियस के करीब है. मार्च के महीने में दिल्ली में यह तब तक की गर्मी का रिकॉर्ड है. जानकारों का कहना है कि आने वाले 6 से 7 दिनों तक दिल्लीवालों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. अगले 7 दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में थोड़ा-बहुत इजाफा होगा. 

मौसम विभाग पहले ही जारी कर चुका है लू की चेतावनी

इससे पहले दिल्ली में लू और गर्म हवाओं की चेतावनी जारी करते हुए भारतीय मौसम विभाग ने कहा था कि इस बार गर्मी समय से पहले आई है. मार्च के अंत में राजस्थान में विपरीत चक्रवाती हवाओं का दौर बनता है, जो कि इस बार पहले बन गया. किसी तरह का पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय नहीं रहा है. इसकी वजह से थार मरुस्थल और मध्य पाकिस्तान से गर्म हवाएं आने लगीं है. सूखी हवा और आसमान साफ होने की वजह से भी न्यूनतम और अधिकतम तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है.

Advertisement

2013 में मार्च के महीने में पड़ी थी ऐसी गर्मी

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में मार्च के महीने में इतनी गर्मी 2013 में पड़ी थी. 2013 में दिल्ली में मार्च के महीने में 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement