Advertisement

दिल्ली: हड़ताल पर रेजिडेंट डॉक्टर, ओपीडी बंद, इमरजेंसी सेवाएं चालू

दिल्ली में एक बार फिर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. हिंदू राव अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर रविवार से ही हड़ताल पर हैं और आज यानी सोमवार को भी उनकी हड़ताल जारी रहेगी. डॉक्टरों का कहना है कि शनिवार को एक मरीज के अटेंडेंट ने एक डॉक्टर के साथ मारपीट की थी, अभी तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई. 

हड़ताल पर दिल्ली के डॉक्टर्स (ANI) हड़ताल पर दिल्ली के डॉक्टर्स (ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

दिल्ली में एक बार फिर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. हिंदू राव अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर रविवार से ही हड़ताल पर हैं और आज यानी सोमवार को भी उनकी हड़ताल जारी रहेगी. डॉक्टरों का कहना है कि शनिवार को एक मरीज के अटेंडेंट ने एक डॉक्टर के साथ मारपीट की थी, अभी तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई.

Advertisement

डॉक्टरों के हड़ताल के कारण ओपीडी सेवाएं बंज हैं. केवल आपातकालीन सेवाएं चल रही है. हड़ताली डॉक्टर अभिषेक भाटिया ने कहा कि जब तक ऐसा होता है, हम कोई काम नहीं करेंगे. केवल आपातकालीन सेवाएं चलेंगी. शनिवार रात यहां एक डॉक्टर की पिटाई की गई और उसे घायल कर दिया गया. मरीज की हालत गंभीर थी, सब कुछ समझाया गया था, फिर भी 10-15 लोग आए और डॉक्टर की पिटाई की.

दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में शनिवार रात किडनी फेल होने की वजह से एक मरीज की मौत हो गई. इसके बाद मरीज के घरवालों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और 2 डॉक्टरों की पिटाई कर दी. पुलिस ने डॉक्टरों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. हिंदूराव के डॉक्टरों ने मारपीट के विरोध में रविवार को काम बंद कर दिया था. इसी मामले को लेकर डॉक्टर हड़ताल हैं.

Advertisement

डॉक्टरों ने बताया कि शनिवार की देर रात एक मरीज को गंभीर हालत में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया था. मरीज की दोनों किडनी फेल हो गई थी. डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने अपने स्तर पर मरीज का इलाज किया और उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. लेकिन मरीज के परिजन भड़के हुए थे, उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और दो डॉक्टरों पर हमला कर दिया. इस घटना में एक इंटर्न डॉक्टर और जूनियर डॉक्टर घायल हो गए.

घटना से नाराज डॉक्टरों ने अस्पताल में कामकाज बंद कर दिया है. डॉक्टरों का आरोप है कि रात को न तो अस्पताल में प्रबंधन का कोई प्रतिनिधि होता है और न ही आस-पास सुरक्षा गार्ड मिलते हैं. डॉक्टरों ने कहा कि अस्पताल में हमारी सुरक्षा बड़ा सवाल बन गई है. डॉक्टरों ने कहा कि चिकित्सकों पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. कुछ दिन पहले कोलकाता में भी डॉक्टरों पर हमले के बाद वहां के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे, उनके समर्थन में देश भर के डॉक्टर आ गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement