Advertisement

दिल्ली में हिट एंड रन: कार ने युवक को कुचला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में रविवार को हिट एंड रन का मामला सामने आया है. दिल्ली के के वीवीआईपी इलाके रायसीना रोड पर रफ्तार के कहर ने एक युवक की जान ले ली.

युवक के घर जमा भीड़ (फौटोः ANI) युवक के घर जमा भीड़ (फौटोः ANI)
aajtak.in/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में रविवार को हिट एंड रन का मामला सामने आया है. दिल्ली के के वीवीआईपी इलाके रायसीना रोड पर रफ्तार के कहर ने एक युवक की जान ले ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल भिजवा दिया.

मृतक की फोटो

जानकारी के अनुसार कार की चपेट में आकर काल के गाल में समाया धीरज जंतर मंतर स्थित फ्री चर्च में रहता था. वह किसी कार्य से बाहर निकला था कि रॉन्ग साइड से आई एक काले रंग की तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया. धीरज की मौके पर ही मौत हो गई. कार चालक धीरज को कुचलने के बाद भाग निकलने में सफल रहा.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Advertisement

मृत धीरज के परिजन इस घटना को हत्या बताया है. परिजनों ने हत्या का आरोुप लगाते हुए कहा कि उसकी हत्या की गई है. परिजनों ने दावा किया कि उसका कुछ समय से चर्च की कमेटी से विवाद चल रहा था. परिजनों ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच करने की अपील करते हुए दोषी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा तांता

कार से कुचलकर धीरज के निधन की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई. सूचना पाकर धीरज के घर शोक प्रकट करने वालों का तांता लग गया. डबडबाई आंखों से लोग रोते-बिलखते परिजनों को ढांढ़स बंधा रहे थे.

For latest update on mobile SMS to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users. Premium charges apply !!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement